आओ ! हम बताएं कैसे बचे साइबर ठगी से….?

कोतवाली टीआई ने चकराघाट; सराफा बाजार में लगवाए पंपलेट सागर

इन दिनों सबसे ज्यादा साइबर अपराध हो रहे हैं ! लोग लालच में सोशल मीडिया पर आने वाली लिंक को क्लिक कर जानकारी भर देते हैं और उनके बैंक बैलेंस खत्म हो जाते हैं! इसके अलावा और भी तरह-तरह के साइबर क्राइम सर चढ़कर बोल रहे हैं ! ऐसे अपराधों से बचने के लिए पुलिस विभाग ने सार्वजनिक स्थलों पर कुछ पंपलेट लगवाए हैं! उनमें बिंदुबार जानकारी है कि आम आदमी कैसे जागरूक हो और साइबर ठगी से बच सके !

कोतवाली टीआई नवीन जैन के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर यह पंपलेट लगवा जिसकी चारों ओर सराहना की जा रही है !

कुशल अफसर कोतवाली टीआई नवीन जैन का कहना है पंपलेट में लिखी बिंदु बार जानकारी यदि आम आदमी 2 मिनट का समय निकालकर पड़े तो काफी हद तक जागरुकता आएगी और साइबर ठगी से बचा जा सकता है ! श्री जैन ने भी लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान नंबरों से आने वाले फोन को रिसीव ना करें और किसी तरह की लालच देकर विलयू लिंक खोलने की बात कही जाए तो वह लिंक ना खोलें! इस तरह कई छोटी-छोटी जानकारी लेकर आम आदमी ठगी का शिकार होने से बच सकता है! किसी भी तरह के साइबर अपराध की जानकारी होने पर नागरिक पुलिस से संपर्क कर सकते हैं !

गौरतलब है कोतवाली की कमान संभालने वाले थाना प्रभारी नवीन जैन की कार्यशैली बहुत ही उम्दा है और वरिष्ठ अफसरो की उम्मीद पर वह खरे उतर रहे हैं!

Leave a Comment

[democracy id="1"]