



सागर
सागर सरस्वती शिशु मंदिर धर्मश्री विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्कूल के विद्यार्थी एवं पैदल राहगीर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण किए गए 15 अगस्त के शुभ अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भारत माता के जोरो- सोरों से नारे भी लगाए और नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए तिरंगा, चॉकलेट, मिठाई, पेन, आदि वितरण किए सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर, राजेश फुसकेले एवं अजय सोनकर, ने सभी देशवासियों के लिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलजारीलाल कोष्टी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं जिससे बालक बालिकाओं का सद्बुद्धि का निर्माण होता है जिसमें स्कूल परिसर के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी (श्री बालाजी प्रभात जन सेवा समिति) का सादर सम्मान किया जिसमें प्रधानाध्यापक गुलजारीलाल कोष्टी, प्राची कोष्टी, सुशी कोष्टी, कल्पना कोष्टी, अनीता रजक, ममता लाड़िया, इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और रितिका सोनकर, एवं सृष्टि जैन, ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि तिरंगे का सम्मान करें इस कार्यक्रम में समिति के युवा मौजूद रहे जिसमें रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर, राजेश फुसकेले, अजय सोनकर, चंदू कोरी, नीलेश प्रजापति, चंदन रैकवार, शिवराम पटेल, किस्सू भरखा,कालूराम मासाब, भगवानदास रैकवार, मोनू नेता, ग्याप्रसाद अहिरवार, आकाश कोरी, डेलन कोरी बबलू ठाकुर उपस्थित रहे