



सागर
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा गायन में रुचि रखने वाली नगर की प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सागर ड्रीम्स के दूसरे सीज़न का आरंभ होने जा रहा है। जिसमें चयनित प्रतिभागियो को अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा |
इस श्रृंखला का प्रथम एपिसोड “आनंद बक्शी” के सदाबहार गीतों पर आधारित कार्यक्रम “अजा ज्वेलरी” सच्चा सौदा तिली तिराहा राजघाट रोड सागर से आयोजित किया जा रहा है।
सागर ड्रीम्स सीजन 2 के प्रथम कार्यक्रम में इच्छुक प्रतिभागीगण अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 28 मार्च 2025 तक कर सकेंगे |
जिसका ऑडिशन 28 मार्च 2025 को प्रात: 11:00 बजे से आदर्श संगीत महाविद्यालय बस स्टेंड के पास सागर में किया जाएगा एवं चयनित प्रतिभागियों को 04 अप्रैल 2025 को “अजा ज्वेलरी” सच्चा सौदा तिली तिराहा सागर में आनंद बक्शी के सदाबहार गीतों पर प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा |
नगर में पहली बार जिला पुरातत्व पर्यटन पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा आनंद बक्शी के गीतों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है सभी संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं|
कार्यक्रम स्थल: “अजा ज्वेलरी” सच्चा सौदा तिली तिराहा राज घाट रोड सागर