



सागर
कोतवाली थाना अंतर्गत वर्णी कॉलोनी में दो व्यापारी बेच रहे थे नेशनल कम्पनी की नकली चद्दर नेशनल कम्पनी मुंबई अधिकारी ई आई पी आर प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से शिकायत पर वर्णी कॉलोनी शुभ स्टील सेल्स और गुरुवर हार्डवेयर के यहां जांच की गई जहा पर शुभ स्टील सेल्स से 10 नग नेशनल कम्पनी की नकली चद्दर और गुरुवर हार्डवेयर से 15 नग नेशनल कम्पनी की नकली चद्दर बरामद की गई ।कोतवाली पुलिस ने दोनों व्यापारियों शुभ स्टील सेल्स के संचालक सुदीप जैन पिता धरम चंद जैन उम्र 61 वर्ष गुरुवर हार्डवेयर के संचालक विनोद कुमार जैन पिता सुरेश चंद जैन दोनो निवासी वर्णी कॉलोनी के खिलाफ आई पी सी की धारा 420 सहित 63,65 के तहत मामला पंजीबद्ध किया