सुनार नदी पर हुई गंगा आरती, जल संरक्षण का दिया संदेश

गढ़ाकोटा

5 जून से 16 जून तक जल पर्यावरण एवं जल स्रोतों के संरक्षण हेतु आयोजित किए गए प्रदेश स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर पालिका गढ़ाकोटा ने विभिन्न जल स्रोतों की साफ सफाई संरक्षण कार्य किए गए। रविवार को गंगा दशहरा के मौके पर सुनार नदी घाट पर सांस्कृतिक और भक्ति संगीत के कार्यक्रमों के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान कर रंगारंग समापन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर गंगा मैया की महा आरती की और दीपदान किया। एवं उज्जैन में हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों को एलईडी के माध्यम से दिखाया गया ।
उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण करने की शपथ दिलाई ।कार्यक्रम में सीएमओ धनंजय गुमास्ता ,कार्यक्रम प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक पीयूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरि नारायण पटेल, किशोरी लाल कोरी, रमेश मिश्रा, इंद्रजीत चौहान, अजय नेमा , सहित पार्षद गण, कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन एवं आभार राजस्व निरीक्षक पीयूष अग्रवाल ने व्यक्त किया।

Leave a Comment