



सागर
दिनाँक 13.06.2024 के मध्य रात्रि थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ सशस्त्र बदमाश कट्टा, चाकू रॉड लिये मंगलगिरी तरफ जाने वाले रास्ते पर झाडियों में बैठकर लूट पाट करने की तैयारी कर रहे है जो उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर 04 टीमें तैयार करके मुखविर द्वारा बताये स्थान पर घेरा बंदी करने पर पाया कि कुछ सशस्त्र बदमाश कटटा, चाकूरॉड लिये मंगलगिरी तरफ जाने वाले रास्ते पर झाडियों बैठकर लूट पाट करने की तैयारी कर रहे है की सूचना पर योजना अनुसार टीम तैयार की गई घेरा बंदी पर उक्त बदमाशो की धर पकड कर समक्ष गवाहन उनसे नाम पते पूछे जिसने अपना नाम 01. संजू पिता बलाई पारदी 02. राजेन्द्र पिता बलाई पारदी 03. जसवंत पिता लोटू पारदी 04. गनेश पिता बलाई पारदी 05. नीलू पारदी पिता रोशन लाल पारदी सभी नि० चंद्रपुरा पारदी टोला सागर 06. विकम पिता रामकिशन पारदी नि० ग्राम बरोदा जैसीनगर सागर का होना बताया जिनकी समक्ष गवाहन तलासी ली गई जो एक देशी 12 बोर का देशी कटटा व 02 जिन्दा राउण्ड, बटनदार चाकू, लोहे का पेचकस, लोहे की रॉड तथा घटना में प्रयक्त 04 मोटरसाईकिल की विधिवत जप्ती की गई. जो आरोपी गण के द्वारा डकैती का सदस्य होना एंव गैंग बनाकर अस्त्र / शस्त्र के साथ एकत्रित होकर लूटपाट की तैयारी करते पकडा जाना स्वीकार करने पर अपराध धारा 399,402 ताहि 25 (1) बी, 25/27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से थाना पर अपराध क 711/2024 धारा 399,402 ताहि 25 (1) बी, 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सागर में पेश किया गया। जो माननीय न्यायालय सागर के द्वारा उक्त सभी आरोपियों को केन्द्रीय जेल सागर भेजा गया है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम- निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना
प्रभारी मोतीनगर, उनि शशिकांत गुर्जर, सउनि सोहन मरावी . प्रआर अनिल प्रभाकर प्रआर जानकी रमण मिश्रा प्रआर जयसिंह प्रआर अरूण कुमार प्रआर सुशील राय प्रआर अमर तिवारी,प्रधान आरक्षक सौरव रैकवार . आर लखन आर सत्येन्द्र सिंह . आर पवन कुमार आर मंजीत सिंह आर गुड्डू शर्मा आर दीपक कुमार मआर सोनम यादव आर चालक मुकेश कुमार