



राजस्व ,पुलिस एवं नगर पालिका अमले ने की कार्यवाही
सागर,
लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता लागू होने के बाद अधिकारियों ने नगर में पैदल मार्च करते हुए नगर में लगे होर्डिंग, पोस्टर, बैनर आदि को हटवाया एवं आम लोगों से अपील की 24 घंटे में स्वयं अपने आसपास लगे बैनर पोस्टर हटा ले अन्यथा कार्रवाई होगी।
कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुनव्वर खान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, शशिकांत सरयाम, तहसीलदार श्रीमती प्रीति रानी चौरसिया, नायब तहसीलदार राजाराम चौधरी, चंद्रभान दीवान ,प्रभारी सीएमओ श्रीमती मोहनी साहू पटवारी राशिद खान पटवारी उमाकांत दीक्षित संदीप पाठक सहित नगर पालिका अमला एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुनव्वर खान जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान आम लोगों के सहयोग से घरों में लगे बैनर पोस्टर झंडे होर्डिग आदि हटाने का कार्य किया गया। तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने कहां कि निर्वाचन आयोग निर्देश के तहत 24 घंटे में शासकीय संपत्ति पर राजनीतिक दलों एवं पोस्टर बैनर एवं दीवार लेखन को हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार वाहनों पर अलग से लगाए गए हूटर ,लाइट, नेम प्लेट को हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी।
अनुविभागी अधिकारी पुलिस शशिकांत सरयाम ने पैदल मार्च के दौरान यातायात व्यवस्था को देखते हुए सभी हाथ ठेला एवं दुकानदारों को समझाइस देते हुए कहा कि वह निश्चित स्थान पर ही हाथ ठेला लगाए एवं दुकानदार अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित न करें।