



कपिल विश्वकर्मा बंडा
सागर जिले की बंडा विधानसभा के पिथोली के ग्रामवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव में जल निगम के अंतर्गत पानी की टंकी एवं नल जल योजना की स्वीकृत की गई थी। जहां ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी का काम 2 साल से चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है ठेकेदार अपनी मनमर्जी से बहुत लेट लतीफी कर रहा है। एवं ना ही अभी तक गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है ग्रामवासियों ने बताया जब भी हम लोग ठेकेदार से पाइपलाइन डालने के बारे में बोलते हैं तो वह 4 से 6 दिन की बोलकर आश्वासन देता रहता है। ठेकेदार लगभग 6 महीना से ऐसा आश्वासन देते चला आ रहा है। हम लोग एक-दो किलोमीटर दूर बोर से कुप्पों से पानी भरने को मजबूर हैं। ग्राम पिथौली के सरपंच हरि सिंह लोधी एवं ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत पीएचई में कई बार की लेकिन ठेकेदार उनसे भी दो-चार दिन की कह कर आश्वासन दे देता है एवं बंडा विधायक को भी समस्या के बारे में अवगत कराया तो ठेकेदार ने उनसे भी दो-चार दिन मैं काम शुरू करने की बात कही। लेकिन काम शुरू नहीं किया। ग्राम पिथौली के सरपंच हरि सिंह लोधी ने बताया कि कि मैंने इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की थी तो ठेकेदार पर 25000 का जुर्माना लगा दिया था जो जुर्माना भरने के बाद भी ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया। एवं हमारे ग्राम पिथौली में बोरवेल्सों में पानी कम है जिससे आगे टंकी भरने में दिक्कत आएगी। इसलिए सभी ग्राम वासियों की की मांग है कि हमारे गांव की नल जल योजना को पगरा डैम या फिर उल्दन बांध से जोड़ा जाए। या फिर पाइपलाइन के बिछाने के पहले टंकी भरने के लिए पानी की व्यवस्था की जाए। जब इस संबंध में बंडा पीएचई के एसडीओ मेघराज सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम पिथौली में जल निगम के अंतर्गत पानी की टंकी एवं पाइप लाइन बिछाई जाना है मुझे जानकारी है पिथौली के ग्राम वासियों को पानी की समस्या से बहुत परेशानी हो रही है। जिसमें टंकी का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है जो लगभग पूरा होने वाला है। मैं ठेकेदार से बात की है तो उन्होंने बुधवार से काम शुरू करने की बोला है।
जब इस संबंध में कंपनी के ठेकेदार से बात की तो उन्होंने कहा कि पाइपलाइन में डलने वाले पाइप 1 महीने पहले आ चुके है मेरा पेमेंट पेंडिंग में है मेरे बिलों का भुगतान नहीं हुआ है 

जैसे ही भुगतान होगा तो मैं पाइपलाइन का कार्य करना शुरू कर दूंगा।