



शाहगढ़
विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की विद्युत विभाग की लापरवाही से विद्युत कार्य करने के दौरान मौत हो गई , जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शाहगढ़ कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी संदीप रजक जो तहसील क्षेत्र के ग्राम रामपुर में परमिट लेकर 11 केव्ही विद्युत लाइन पर कार्य कर रहा था उसी दौरान अचानक विद्युत सप्लाई चालू हो गई जिससे संदीप खंबे पर ही करंट की चपेट में आकर झुलस गया एवं नीचे गिर गया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई , सूचना मिलने पर परिजन सहित तहसीलदार जीसी राय, थाना प्रभारी शाहगढ़ संदीप खरे मौके पर पहुचे लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई दर्दनाक मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव घटनास्थल से उठाने के लिए मना कर दिया क्योंकि मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी नही पहुचे थे बाद में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी की समझाइस पर शव शाहगढ़ लाया गया जहा परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर विद्युत अधिकारी के आने के लिए नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है जिससे नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई लगभग ढाई घंटे तक जाम लगा रहा उसके बाद विद्युत अभियंता के आश्वासन पर जाम खोला गया ।