



सागर। तिलकगंज झूला तिराहे पर हरविंदर सिंह के लकड़ी के टॉल में तड़के 3.30 बजे भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिले भर दमकल बुलाई गई है। आग बुझाने में सेना की मदद ली जा रही है। आग उस तेल गोदाम के पास में लगी है जहां 3 साल पहले भीषण आग लग गई थी। सीएसपी ललित कश्यप ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों जांच चल रही है।