



जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 का हुआ आयोजन
सशक्त और विकसित भारत की परिकल्पना साकार करने एक देश एक चुनाव
नोडल सेंटर – इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, पथरिया जाट सागर
सागर
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय युवा संसद हेतु जिला सागर में प्रायोजक एवं नोडल संस्था में इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, सागर रहा। जिसमें दो जिले के सागर एवम दमोह के विद्यार्थी ने सहभागिता की । संस्था चेयरमैन आदरणीय डॉ सुधा मलैया के संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके नोडल अधिकारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहम्मद अशफ़ाक सिद्दीकी है। इस दो दिवसीय युवा संसद मे 150 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे जिसमें प्रथम दिवस में सागर एवम दमोह जिले से 75 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में संस्था चेयरमैन दिलीप मलैया, डॉ शक्ति जैन कुल सचिव रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर, एड. वीनू राणा रोटरी क्लब जिला सागर, ने अध्यक्षता की। युवा संसद के स्पीकर एवं अध्यक्ष महोदय युवा समाजसेवी एवं युवा नेता रिशांक तिवारी उपस्थित रहे। युवा संसद चयन समिति हेतु डॉ. सुनील श्रीवास्तव रिटा. एडिशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन मध्यप्रदेश शासन, युवा समाजसेवी एवं युवा नेता रिशांक तिवारी डॉ. सर्वेश उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग डॉ सर हरि सिंह गौर महाविद्यालय सागर डॉ. आर. के. पाठक रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ सर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, निखिल सोधिया पत्रकार एवम सम्पादक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में नोडल अधिकारी डॉ. मोहम्मद अशफ़ाक सिद्दीकी ने परिचय उद्बोधन में कार्यक्रम विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर अमित चौरसिया ने एवं आभार राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल तबरेज मंसूरी ने किया।
गरिमामय विशिष्ट आतिथ्य
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आशीष द्विवेदी इंक मीडिया जिला सागर, डॉ अनू फौजदार प्राचार्य ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज सागर, डॉ.नवदीप कौर सलूजा प्राचार्य इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर, अर्जुन सूर्यवंशी, भारतीय जनता युवा मोर्चा नीति व शोध प्रशिक्षण विभाग प्रभारी जिला सागर विभिन्न संस्था से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, अब्दुल तबरेज मंसूरी रा से यों मुक्त इकाई महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर, डॉ. मयंक रूसिया सहोद्रा राय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सागर, डॉ. संजय शर्मा डॉक्टर सर हरि सिंह और विश्वविद्यालय सागर श्रीमती शिवांगी जैन इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज आकांक्षा लाल ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज उपस्थित रहे।
निर्णायक की भूमिका
युवा संसद चयन समिति हेतु डॉ. सुनील श्रीवास्तव रिटा. एडिशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन मध्यप्रदेश शासन, युवा समाजसेवी एवं युवा नेता रिशांक तिवारी डॉ. सर्वेश उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग डॉ सर हरि सिंह गौर महाविद्यालय सागर डॉ. आर. के. पाठक रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ सर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, निखिल सोधिया पत्रकार एवम सम्पादक उपस्थित रहे
विशेष सहभागिता
कार्यक्रम आयोजन समिति मे अस्सिटेंट प्रोफेसर अरुण देशमुख, अस्सिटेंट प्रोफेसर अमित चौरसिया, रा से यों मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय पुरुस्कार से पुरस्कृत स्वयंसेवक अंकित चौरसिया, रा से यों मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल तबरेज मंसूरी महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर, इन्होने युवा संसद 2025 के सफल आयोजन हेतु अपनी विशेष सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन अस्सिटेंट प्रोफेसर एवं रा से यों स्वयंसेवक अमित चौरसिया ने किया।