बंद लिफाफे में चौकाने वाला रेट, 104 शराब दुकानों का 106 करोड़ ज्यादा राजस्व मिलेगा

ज्यादा रेट पर शराब बेचकर नुकसान की भरपाई की आशंका
सागर

जिले की 104 शराब दुकानों पर भाेपाल की रेडब्रिज का ठेका हाे गया है। क्लाेज्ड विड के अाधार 532 कराेड़ 99 हजार 999 रुपए में दुकानाें की नीलामी हुई है। पिछली बार से यह राशि 106 कराेड़ अधिक है। एकल समूह काे ठेका देने से सरकार काे उम्मीद से ज्यादा राजस्व मिलने जा रहा है। दरअसल, सरकार की पाॅलिसी के तहत 20 प्रतिशत राशि बढ़ाकर दुकानाें के नवीनीकरण से सरकार काे 511 कराेड़ से अधिक का राजस्व मिलना था। इस तरह करीब 21 कराेड़ रुपए ज्यादा राजस्व मिलने जा रहा है। लंबे समय से सागर में ठेका चलाने वाली भाेपाल की एक नामी कंपनी का यह दूसरा ग्रुप है। इसके स्थानीय पार्टनराें में अति उत्साह देखा जा रहा है।

1 अप्रैल से चालू हाेगा नया ठेका

जिला अाबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी ने बताया कि जिले में अाबकारी दुकानाें के संचालन के लिए एकल समूह रेडब्रिज ट्रेडर्स एलएलपी भोपाल काे 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए ठेका दिया गया है। निर्धारित आरक्षित मूल्य 511 कराेड़ 18 लाख 97 हजार 919 पर ई टेंडर (ऑक्शन) के माध्यम से 8 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इसके बाद रविवार काे क्लाेज्ड विड खाेली गईं। जिसमें रेडब्रिज ट्रेडर्स एलएलपी भोपाल का सर्वाधिक ऑफर रुपए 532 कराेड़ 99 हजार 999 रुपए का प्राप्त हुआ। यह वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य 425 कराेड़ 99 लाख 14 हजार 914 की तुलना में 24.89 प्रतिशत तथा शासन द्वारा निर्धारित आरक्षित मूल्य का 4.07 प्रतिशत अधिक है। जिला समिति द्वारा रेडब्रिज ट्रेडर्स एलएलपी भोपाल के पक्ष में निष्पादन किया गया है।

Leave a Comment