



सागर
सागर सिंधी समाज के झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के चुनाव संपन्न हो गए इस चुनाव में सिंधी समाज के कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था ।उनमें से 21 सदस्य चुने जाने थे। जिसमें 1063 लोगों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपने समाज के 21 सदस्यों का मत के द्वारा चुना। इसके बाद इन 21 लोगों द्वारा अपने अध्यक्ष का निर्णय किया जाएगा।जिसमें सर्वाधिक मत कैलाश हासानी को 806 प्राप्त हुए वही सबसे कम मत लक्ष्मण लोटवानी को 306 मिले । प्रत्येक प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या इस प्रकार हे ।806 कैलाश हासानी,सुशील लहरवानी 777 , सुरेश हसरेजा 700, पप्पू दरयानी 691,अशोक बुधवानी 689,राजा नांगवानी 681,परमानंद पंजवानी679,अशोक सुंदरानी668,बंटू सोनवानी663,अनिल सुंदरानी628,बल्लू नागवानी616,कमलेश सुंदरानी612,मुकेश माखीजा587,अशोक सोम्या562,सन्नी लहरवानी 556,बूंदा महाराज,555,निर्मल भोले540,मनोहर लाल गंगवानी 536,नवीन प्रथ्यानी,514,रमेश छबलानी,506,सुरेश मोहनानी,504, ये सभी 21 सदस्य मनोनीत हुए जबकि इन 6 सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा
राजू महाराज, 441,श्याम हासनी ,445,मन्नू मीरचंदानी ,रमेश सोनी 336,मोती सचदेव 319,जबकि इन 6 सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा।