



कॉलोनियों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प नालियों में कचरे का अंबार
सागर
शहर को साफ-सफाई में जमकर लापरवाही की जा रही है। कॉलोनियों, बस्तियों, सार्वजनिक स्थलों के साथ ही मुख्य मार्गों के किनारे जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं। नाले-नालियां गंदगी से बजबजा रहे हैं। जगह-जगह कचरा-गंदगी के कारण दुर्गंध फैल रही है। लोगों द्वारा नियमित साफ-सफाई को मांग की जा रही है। पार्षदों से गुहार लगाई जा रहीं है। नगर निगम पहुंचकर लोग सफाई न किए जाने की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ढर्रे पर चल रही शहर की साफ- सफाई व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं आ पा रहा है। न ही शहर साफ-सुथरा हो पाया और न ही सफाई कर्मियों के कान के दरें में कोई बदलाव आ सका। इसके चलते शहर में स्वच्छ भारत मिशन को धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। जगह-जगह लगे कचरे के ढेर व नाले- नालियों में बजबजाती गंदगी नगर पालिका के स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रहे हैं।
एस आई से लेकर सफाई कामगार कहते हे कोई नहीं हटा सकता हमको
ताज्जुब वाली बात ये हे कि दो तीन वार्डो से लगातार शिकायत आ रही है कि सफाई कामगार से जनता द्वारा किसी सफाई व्यवस्था के लिया बोला जाता हे तो उसका कहना ये होता हे कि जाओ जिससे शिकायत करनी हो कर दो हमे किसी का डर नहीं ओर कोई हमे नहीं हटा सकता।
स्वास्थ अधिकारी ,एस आई से लेकर सफाई कामगार तक कर रहे आदेशों की अवहेलना
कई वार्ड ऐसे है जहां के एस आई से लेकर सफाई कामगार निगम आयुक्त के आदेशों को सुनकर अनसुना कर रहे हैं।निगमायुक्त द्वारा लगातार स्वक्षता को लेकर गंभीरता दिखाई जा रही मगर लगता हे।मगर स्वास्थ अधिकारी ओर उनकी टीम लगातार उनके निर्देशों की लगातार अवहेलना कर रही है।ऐसे में सवाल फिर वही एक बार सामने आ रहा है क्या इस बार स्वक्षता सर्वेक्षण में सागर का स्थान गिरेगा कि बढ़ेगा क्योंकि स्वक्षता सर्वेक्षण 2023 में तत्कालीन आयुक्त सी एस शुक्ला जी कभी नगर निगम के ऑफिस से नहीं निकले थे ।स्वक्षता की कमान उस समय एच ओ राजेश सिंह राजपूत के पास थी जिसमें 2023 में स्वक्षता सर्वेक्षण में सागर की रैंक 13 से 70 पर पहुंच गई थी मगर 2024 में निगम आयुक्त राजकुमार खत्री जी लगातार मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं।मगर अगर आज भी बात की जाए तो एच ओ आज भी वही ही हे जिन्होंने पिछली बार बहुत शर्मनाक प्रदर्शन किया था ।क्या इस बार भी वही दोहराया जाएगा ।इसके लिए कोई ठोस कदम उठाकर शायद अच्छी रैंक सागर को मिल जाए।