आक्रोशित व्यापारी आए सड़कों पर अतिक्रमण को हटाओ के लगाए नारे ,सौंपा न नि आयुक्त को ज्ञापन

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.9583333, 0.5614168);sceneMode: 2;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 38;

आक्रोशित व्यापारी आए सड़कों पर अतिक्रमण को हटाओ के लगाए नारे ,सौंपा आयुक्त को ज्ञापन
सागर
नगर निगम की उदासीनता से परेशान होकर नाराज व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान बंद करके नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा ।बात ये हे सड़क पर लगने वाले ठेले भयानक तरीके से लगे हुए जिससे कि व्यापारी के साथ साथ मार्केट में आने वाले ग्राहकों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ता है।जिससे स्थिति कभी कभी गंभीर हो जाती है।ओर मारपीट की भी स्थिति बन जाती है।हम बताते हे आपको मस्जिद से लेकर राधा टॉकीज तक हाथ ठेले की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।जिससे यातायात सहित पैदल चलने वालों को भी दिक्कत होती है।व्यापारी अविनाश गंगवानी ने बताया कि दुकानों के सामने हाथ ठेले लग जाते हैं जिससे मार्केट के अंदर ग्राहकों को बड़ी दिक्कत होती है।वही गाड़ी लगाने तक की जगह नहीं बचती जिससे ग्राहक मार्केट आना ही पसंद नहीं कर रहा है।वही अगर किसी ग्राहक ने गाड़ी लगा दी तो उनसे गलीगलोच से लेकर मारपीट करने से भी ये हाथ ठेले वाले नहीं हिचकिचाते ऐसे में अराजकता की स्थिति बनती है।
आज व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान बंद करके नगर निगम आयुक्त को हाथ ठेले वालों को हटाने के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ओर इसका स्थाई समाधान की मांग की ।इसके बाद व्यापारी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे वहां उन्होंने डीएसपी मयंक चौहान को ज्ञापन सौंपा ओर पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन सौंपा जिसमें व्यापारियों की मांग थी कि आए दिन ठेले वालों द्वारा ग्राहकों से अभद्र व्यवहार किया जाता हे जिसके कारण व्यापार प्रभावित हो रहा हे और आए दिन हथठेले वालों द्वारा व्यापारियों से गलीगलोच की जाती है। इस समस्या का स्थाई हल निकाला जाए अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती हे।इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस पर आयुक्त राजकुमार खत्री का कहना था कि अतिक्रमण को लेकर चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा मस्जिद के चारों तरफ का अतिक्रमण अलग अलग प्रकार का हे इसको नियम के तहत स्थाई रूप से हटाया जाएगा जिसके आदेश अतिक्रमण अधिकारी को दे दिए गए हैं।

 

*अब सफेद लाईन भी खत्म, मुख्य मार्गो पर कहीं भी हाथ ठेला पर दुकानें लगाने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही*

व्यापारी संघ द्वारा नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री को दिये गये ज्ञापन उपरांत नगर निगम द्वारा कटरा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा तक यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे हाथ ठेला दुकानदारों को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण दल द्वारा मुख्य मार्ग पर हाथ ठेला लगाने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुये हटाने की कार्यवाही की गई।
निगमायुक्तश्री राजकुमार खत्री ने अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश दिये हैं कि शहर की यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे हाथठेला दुकानदारों को मुख्य मार्गो पर खड़े होने पर उन्हें हटाने की कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सड़क के दोनों ओर सफेद लाईन खींचकर उसके अंदर हाथठेला दुकानदारों को व्यापार करने हेतु व्यवस्था बनायी गई थी लेकिन बार-बार समझाईश देने के बावजूद उनके द्वारा मुख्य मार्गो पर हाथ ठेले खड़े कर यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था,जिससे नागरिकों को
आवागमन में परेशानी हो रही थी इसलिये अब सफेद लाईन को खत्म किया गया है तथा कोई भी हाथ ठेला पर विक्रय करने वाले दुकानदार यदि मुख्य मार्गो पर खड़े पाये जायेंगे तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। निगमायुक्त ने अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश दिये है कि कटरा मस्जिद के चारों तरफ मुख्य मार्गो पर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हाथठेला दुकानदारों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जाये। गुरूवार को अतिक्रमण टीम द्वारा कटरा मस्जिद से राधा तिराहा तक यातायात व्यवस्था बनायी गई तथा मुख्य मार्गो से हाथ ठेला वालों को हटाया गया तथा एक हाथ ठेला को जप्त करने की कार्यवाही की गई।

 

 

Leave a Comment