



सागर
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत नगर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर रात्रि में खुले आसमान के नीचे सोने वाले अथवा आवासहीन व्यक्तियों का सर्वेक्षण कर उन्हें नगर निगम सागर द्वारा संचालित आश्रय स्थलों पर रुकने हेतु प्रेरित किया गया जा रहा है।
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत पालिक निगम सागर द्वारा सर्वसुविधायुक्त आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है। एनयूएलएम के सिटी मैनेजर श्री विक्रम जैन, भागवत प्रसाद पनिका, दिनेश सिंह राजपूत सामुदायिक संगठक, अजय गुप्ता ,प्रभारी आश्रय स्थल, संजय सिंह चौहान केयरटेकर आश्रय स्थल, कपिल ठाकुर, कम्प्यूटर आपरेटर एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा अभी तक रात्रि में बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन, पीली कोठी, पहलवान बब्बा मंदिर,सांई मंदिर सिविल लाइन, शनिदेव मंदिर में आश्रयहीन व्यक्तियों का सर्वे किया गया है तथा भूतेश्वर मंदिर,. दादा दरबार मंदिर परेड मंदिर, नागेश्वर मंदिर के पास बैठने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।जिन्हें नगर निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थल मुख्य बस स्टेण्ड परिसर,जिला चिकित्सालय परिसर एवं स्मार्ट सिटी आश्रय स्थल जिला चिकित्सालय परिसर में रुकने की व्यवस्था की गई है।
पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की स्मृति में दीनदयाल रसोई योजना के माध्यम से नागरिकों ने दान देकर जरूरतमंदों को भोजन कराया*
सागर/न.नि./दिनांक 21.09.2024/ नगर निगम क्षेत्र में दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत संचालित केन्द्रों एवं मोबाईल रसोई बेन के माध्यम से नागरिकगणों ने पितृपक्ष पर अपने परिजनोें की स्मृति में दान देकर लोगों को निःशुल्क भोजन कराया। नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार एन.यू.एल.एम.शाखा द्वारा दीनदयाल रसोई योजना के माध्यम से नागरिकों द्वारा दान दी जा रही राशि से हितग्राहियों को भोजन कराया जा रहा है।
एन.यू.एल.एम.के सिटी मैनेजर श्री विक्रम जैन ने बताया कि पितृपक्ष के अवसर पर नागरिकगण अपने पूर्वजों की स्मृति में एवं अन्य अवसरों पर नगर निगम द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई योजना के केन्द्रों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन करा सकते है। शनिवार दिनांक 21 सितंबर को योजनान्तर्गत संचालित मोबाइल रसोई को एलिवेटेड कॉरिडोर चकराघाट पर लगाया गया था। जिस पर महेंद्र कुमार व्यास द्वारा 501/- आशुतोष तिवारी द्वारा 501/- श्रीमती कमला नेमा द्वारा 251/- सुनील जैन जी द्वारा 200/- श्री अनिरुद्ध चाचोदिया द्वारा 100/- श्री रामसिंह जी द्वारा 50/- श्री बलवीर सिंह जी द्वारा 50/- और अन्य 30/- रुपये प्राप्त हुए। नगर पालिक निगम सागर द्वारा डॉ.हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड परिसर, जिला चिकित्सालय एवं जिला चिकित्सालय परिसर स्थित स्मार्ट सिटी के भवन के साथ ही मोबाईल बेन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जाता है। पितृ पक्ष तक मोबाईल बेन प्रतिदिन ऐलिवेटेड कॉरीडोर चकराघाट पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक खड़ी रहेगी। जो भी नागरिकगण जरुरतमंदों को भोजन कराना चाहते है वह हमारे केन्द्रों पर आकर दान राशि जमा कर सकते हैं। सभी दानदाताओं की जानकारी मोबाईल बेन पर एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित की जावेगी।