निगमायुक्त ने भ्रमण के दौरान सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखी पाए जाने पर एक हजार रुपए का चालान करवाया

सफाई दरोगाओं को अपने-अपने वार्ड की सड़कों से बोल्डर पत्थर एवं मलबे की सफाई कराने, अतिक्रमण कर सड़क के दोनों ओर दुकान लगाकर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध  कार्रवाई करने के निर्देश*
सागर
नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर  को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों का शनिवार को प्रातः निरीक्षण किया।   निगमायुक्त ने  सिविल लाइन से पीली कोठी, पीटीसी ग्राउंड सड़क, गोपालगंज वार्ड, बस स्टेण्ड, चकराघाट, बड़ा बाजार, मोतीनगर चौराहा, शीतला माता मंदिर एवं लेहदरा नाका के आगे बम्होरी चौराहा तक एवं निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । गोपालगंज वार्ड में सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखी पाए जाने पर निगमायुक्त ने 1 हजार रुपए का चालान करवाया । पीली कोठी के सामने सड़क पर पेबर ब्लॉग को ठीक कर सड़क का लेबल ठीक करने, होमगार्ड के पास सड़क किनारे सफाई व पौधारोपण करने, पीटीसी ग्राउंड सड़क किनारे सौन्दर्यीकरण एवं पौधारोपण करने, चकराघाट पर बनाई जा रही सीढ़ियों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, सूबेदार वार्ड में शीतला माता मंदिर के पास आवश्यक कार्यों को करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मार्गों  के दोनों ओर अतिक्रमण कर सड़क पर दुकान लगाकर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मोतीनगर चौराहा पर दुकानदारों को सामान सड़क पर न रखने तथा डस्टबिन में ही कचरा रखने की हिदायत दी तथा यातायात में बाधक सड़क पर रखे टपरों को हटाने के निर्देश दिए।

Leave a Comment