टाटा, सीवर प्रोजेक्ट सहित चार अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश* *कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी निलंबन की कार्रवाई -निगम आयुक्त

नगर निगम आयुक्त ने स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली

सागर

सागर नगर की स्वच्छता एवं 17 सितंबर से प्रारंभ हो रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के सभी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान प्रारंभ हो रहा है इसलिए सभी स्वच्छता टीम,अतिक्रमण टीम ,रेमकी की टीम सहित सभी प्रभारी समन्वय बनाकर प्रातः 7:30 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था के लिए कार्य करें । शहर में जिन-जिन स्थानों पर जर्जर भवन गिराए जा रहे हैं उनका मलवा सड़क पर न पड़ा रहे इस तत्काल उठवाने की व्यवस्था करें । शहर के सभी प्रमुख मार्गो की प्रतिदिन अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाए। जलप्रदाय विभाग के अंतर्गत पाइप लाइनों के लीकेज सहित अन्य कार्य शीघ्र पूर्ण करा लें । उद्यान प्रभारी महादेव सोनी प्रतिदिन का ड्यूटी चार्ट बनाकर ग्रुप पर डालें तथा पेड़ -पौधों की कटाई , छंटाई का कार्य करवाएं उन्होंने राजस्व अधिकारी जी बृजेश तिवारी को निर्देश दिए कि नगर निगम के बिल वितरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करें और बकाया राशि की वसूली सख्ती से करवाएं। स्वच्छता अधिकारी श्री राजेश सिंह राजपूत शीलांज को चालू करने की व्यवस्था करें। पद्माकर स्कूल के आसपास साफ- सफाई का कार्य किया जाए कहीं भी गंदगी न रहे। निगम आयुक्त ने प्रकाश प्रभारी आसिमा तिर्की को निर्देश दिए कि शहर की प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करें जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की आवश्यकता है उसे तत्काल पूर्ण कराएं। सभी उपयंत्री अपने -अपने वार्डों में सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें अगर कचरे एवं मलबे के ढेर लगे हों तो उन्हें तत्काल साफ करने की व्यवस्था करें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें बिजली, पानी सहित आवश्यक कार्यों की शिकायतों का उसी दिन निराकरण करें
अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । राजू रैकवार अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ शहर के मुख्य मार्गों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर बाहर करें तथा तालाब से जलकुंभी सफाई का कार्य कराएं ।
निगमायुक्त ने टाटा, सीवर प्रोजेक्ट, फायर प्रभारी एवं स्वच्छता निरीक्षक शईदउद्दीन कुरैशी एवं स्मार्ट सिटी के राहुल को संतोष चना कार्य न करने पर नोटिस देने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी के साथ करें अगर कार्य में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जावेगी ।

Leave a Comment