बुंदेलखण्ड वासियों को बड़ी सौगात के रूप में अजा ज्वेलरी का भव्य शुभारंभ आज

सागर

बुंदेलखण्ड के हृदय सागर में रविवार को लोगों को एक बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। ज्वेलरी के खरीददारों को देश और प्रदेश महानगरों में मिलने वाली सुविधाएं अब सागर में ही मिलना शुरु हो रही हैं। तिली तिराहा के पास ही राजघाट रोड़ पर अजा ज्लेलरी के तीन मंजिला भव्य शोरूम का शुभारंभ समारोह दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक जारी रहेगा। शुभारंभ दीपा रामशंकर तिवारी एवं सविता मनीष अग्रवाल पार्टनर त्रिशूल कंस्ट्रक्शन भोपाल के कर कमलों में संपन्न होगा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की बुंदेलखण्ड की हस्तियां मौजूद रहेंगी। यहां उल्लेखनीय है कि करीब दो साल पहले अजा ज्वेलरी का शुभारंभ संगम रेसीडेंसी में हुआ था। सागर वासियों के अटूट विश्वास के कारण बहुत कम समय में ही बहुत बड़ी सफलता मिली। जिससे अब भव्य शोरूम में अजा ज्वेलरी की शुरुआत हो रही है। संचालक नीरज तिवारी ने बताया कि शोरूम में दस हजार से ज्यादा डिजाइन का भव्य कलेक्शन उपलब्ध है। शादी के लिए दुल्हन की ज्वेलरी की अनगिनत लेटेस्ट डिजाइनों की श्रृंखला मौजूद है। लेटेस्ट सोने-चांदी की डिजाइनें मौजूद हैं। लोगों को हॉलमार्क ज्वेलरी के साथ मशीन द्वारा शुद्धता की जांच पक्का जीएसटी बिल आदि के द्वारा पूर्ण पारदर्शी निवेश करने का बेहतरीन मौका सागर में ही उपलब्ध हो रहा है। इससे कस्टमर ठगी से तो बचते ही हैं। साथ ही श्रम, समय और धन भी बचता है। अजा ज्वेलरी पर नामी बांट रोने के बावजट मेकिंग चार्ज बदल ही कम रखा गया है।

Leave a Comment