अफसर नये -चुनौतियां पुरानी कलेक्टर ने देखे शहर विकास के सपने पर साकार होंगे यह तो समय ही बताएगा

विजय निरंकारी/सागर

महज महीने भर पहले सागर शहर की कमान संभालने वाले कलेक्टर संदीप जी आर के सामने कई चुनौतियां है ! उन्होंने सागर के विकास के सपने सजोए हैं लेकिन जनता का कितना सहयोग मिलता है और वह प्रशासनिक स्तर पर कितने खरे उतरते हैं यह तो समय ही बताएगा !
शुक्रवार की दोपहर संदीप जी आर दोपहर सागर संभाग के मुख्य बस स्टैंड डाक्टर सर हरिसिंह गौर बस स्टैंड पहुंचे वहा पहुंचकर उन्होंने वहा की सफाई व्यवस्था को देखकर काफी नाराज हुए वहा पैदल चलकर उन्होंने एक- एक दुकानदार को समझाइश दी की अगर साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा तो अगली बार दुकान को सील कर दिया जाएगा। उसके बाद डी एम साहिब ने सभी दुकानदारों से नए बोर्ड लगाने के लिए कहा । ऐसे में शहर को सुव्यवस्थित करने की जिम्मेदारी कलेक्टर ने अपने कंधो पर ले ली है। अब देखना ये है कि क्या वाकई में पटरी पर ये व्यवस्था रहेगी की जैसे चलता आया है वैसा ही रहेगा ? नवागत अधिकारी एक दिन का मजमा दिखाकर अपने-अपने केबिन में वापिस पहुंच जाते है।सागर शहर की विडंबना रही है कि एक दिन की कार्यवाही के बाद कभी भी उसको झांकने वाला कोई नहीं होता अब देखना ये होगा की क्या वाकई में कार्य धरातल पर दिखेंगे । सागर शहर का मुख्य बाजार कटरा बाजार जहा की ट्रैफिक व्यवस्था बिलकुल चौपट है पच्चीस फुट की चौड़ी सड़क मात्र छह फुट में तब्दील हो गई है। बीच सड़क पर खड़े हाथ ठेले 4 से शुरू होके आज 50 की तादाद पर पहुंच गए है। कई बार नगर निगम ने कार्यवाही की मगर स्थिति जस की टस बनी हुई है । दिखावे की कार्यवाही ट्रैफिक पोलिस और नगर निगम की मात्र एक दिन तक सिमट के रह जाती है। अब तो जनता भी समझ चुकी है की सब विभाग केवल और केवल दिखावी कार्यवाही कर रहे हे । इनका इन समस्या से कोई लेना देना नही है । नवागत डीएम से लोगों को कई उम्मीद दिख रही है अब देखना बाकी है की वो कितना जनता को उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं।

Leave a Comment