



*खुरई//गौसेवा के लिए आगे आए अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव हनौता गोशाला के लिए गौसेवार्थ हेतु दान किए तीस हजार रूपए उक्त राशि से गौ शाला हेतु खरीदा गया भूसा चारा….!!*
खुरई नगर पालिका क्षेत्र में स्थित एक मात्र सरकारी गौ शाला के प्रबंधन के लिए विगत दिनों पहले नगर पालिका परिषद खुरई के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी गौ सेवार्थ हेतु पहल करते हुए अपने स्वयं के अनुदान से राशि एकत्रित करते हुए लगभग एक लाख की राशि एकत्रित की थी जिससे गौ वंश के लिए भूसा चारा एवं अन्य खाद्य सामग्री क्रय की गई थी,अभी इसी क्रम में गौ वंश के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए खुरई क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव ने अपनी स्वयं की इक्षा अनुसार लगभग तीस हजार की राशि दान करते हुए गौ वंश के प्रति अपनी कृतज्ञता को प्रकट किया है,उन्होंने गौ शाला प्रबंधन को राशि दान करते हुए भूसा चारा सहित अन्य खाद्य सामग्री की पूर्ति करने के लिए संबंधित सदस्यों को आदेशित किया है,जिसके अमल में गौ शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भूसा चारा सहित अन्य खाद्य सामग्री की खरीद की है,साथ ही इसी क्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा भी योगदान करते हुए एक ट्राली भूसा का भंडारण किया गया है,मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि विगत दिनों पहले हमारे नगर पालिका के सहकर्मियों ने भी इस तरह ही राशि एकत्रित करते हुए गौ वंश के प्रति अपनी कृतज्ञता निभाई थी,आज खुरई के अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव जी ने इस मुहिम में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपनी स्वइक्षा से लगभग तीस हजार की राशि प्रदान की थी जिससे की गौ वंश के आहार हेतु कुछ मदद हो सके एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा किए गए योगदान की हम सभी सराहना करते हैं,और आगे जो भी गौ शाला प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता के साथ सहयोग करेंगे…!!
गौशाला का प्रबंधन संभालें हुए प्रभारी पर्वत यादव ने बताया कि म एसडीएम द्वारा जारी की गई राशि से हमने गौ वंश के आहार हेतु भूसा चारा सहित अन्य खाद्य सामग्री क्रय की है,जिसे गौवंश के आहार हेतु गौशाला में एकत्रित कर लिया गया है,गौशाला प्रबंधन समिति की ओर से हम सभी अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव जी का आभार व्यक्त करते हैं…!!