रात्रि में मकान गिरने की सूचना पर भीकते पानी मे निगम आयुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ पहुंचे

*क्षतिग्रस्त भवनो में निवास ना करें, बल्कि उनसे उचित दूरी बनाकर रखें– निगम आयुक्त*

सागर

वर्षा ऋतु में क्षतिग्रस्त भवनो के अचानक गिरने से कोई जन- धन की हानि ना हो इसलिए नगर निगम द्वारा क्षतिग्रस्त भवनो को चिन्हित कर गिराने की मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए भवनो को गिराने की नियमानुसार कार्यवाही निरंतर जारी है , इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी प्राप्त जानकारी के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए भी भवनो को गिराने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में कल देर रात जवाहरगंज में शीतला माता मंदिर के पास स्थित क्षतिग्रस्त भवन के पीछे का हिस्सा अचानक गिर गया जिसकी सूचना देर रात 12:00 बजे मिलते ही गिरते पानी में नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री निगम उपायुक्त  एस एस बघेल, कार्यपालन यंत्री  विजय दुबे, सहायक यंत्री  संजय तिवारी, उपयंत्री  दिनकर शर्मा,जोन प्रभारी  शशांक रावत सहित श्री कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार और बाढ़ नियंत्रण दस्ते के साथ पर स्थल पर पहुंचे और मकान को खाली कराया तत्पश्चात उन्होंने आस -पड़ोस की स्थिति का ज्यादा लेते हुए बिना किसी नुकसान के उस क्षतिग्रस्त मकान को सुरक्षित गिरवा दिया गया, देर रात तक चली मकान गिराने की कार्यवाही में निगम के अतिक्रमण दस्ता और बाढ़ नियंत्रण दस्ते के कर्मचारी ने भी भीकते पानी में इस मकान को सुरक्षित जमीदोज करवाकर स्थान को सुरक्षित करवाया , उसके बाद सुबह पुनः नगर निगम के अधिकारियों ने समक्ष में खड़े होकर क्षतिग्रस्त मकान के शेष भाग को गिराने और उसके मलवे को उठाने की कार्रवाई शुरू की।
इसके अलावा नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा नागरिकों से अपील की है कि वह क्षतिग्रस्त भवनो मे निवास ना करें और उनसे दूरी बनाकर रखें क्योंकि बरसात का समय चल रहा है, जिसके कारण क्षतिग्रस्त भवनो की दीवारों और छत मे पानी भर जाता है जिसके कारण वह कमजोर हो जाती हैं और उनके कभी भी गिरने की संभावना बनी रहती है इसलिए ऐसी भवनो से नागरिक दूर रहे और उनकी सूचना नगर निगम कार्यालय बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दे ताकि उन्हें गिरने की नियम अनुसार कार्यवाही की जा सके ।

Leave a Comment