



बीना
जब मेमू ट्रेन के टॉयलेट में फंसी नाबालिग लड़की सीएंडडब्ल्यू के स्टाफ ने 3 मिनट में गेट खोल कर निकाला बाहर बीना रेलवे स्टेशन का मामलामिली जानकारी अनुसार बीना से गुना जा रही मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ी थी तभी एक नाबालिग लड़की उस समय मुसीबत में आ गई, जब वह ट्रेन में टॉयलेट करने के लिए गई और उसमें ही फंस गई। इसके बाद वह मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगी। जब यात्रियों ने आवाज सुनी तो पहले तो गेट खोलने की कोशिश की गई लेकिन जब गेट नहीं खुला तो तत्काल ट्रेन के गार्ड को इसकी सूचना दी गई। तत्काल गार्ड ने सूचना देकर सीएंडडब्ल्यू स्टाफ को बुलवाया और 3 मिनट में गेट तोड़कर लड़की को टॉयलेट से निकलवाया। इसके बाद बच्ची और उसकी परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं बच्ची के टॉयलेट में फंसने से डिब्बे में मौजूद मां भी बुरी तरह से बेचैन हो गई थी, बच्ची अपनी मां के साथ मुंगावली जा रही थी।
मिली जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे बीना से कोटा को जाने वाली ट्रेन नंबर 11604 प्लेटफार्म क्रमांक पांच पर साढ़े दस बजे आकर खड़ी हो गई थी। गुना की ओर जाने वाले यात्री ट्रेन में बैठने लगे थे। 10:35 मिनट पर अपनी मां के साथ गुना जा रही 11 साल की मायरा खान टॉयलेट में गई। अचानक गेट लॉक हो गया और लड़की टॉयलेट के अंदर फंस गई।
उसने आवाज दी, तब कोच में बैठे यात्रियों को पता चला। यात्रियों ने पहले तो गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन जब गेट नहीं खुला तो यात्रियों ने ट्रेन गार्ड अमित तिवारी को बताया। ट्रेन गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को आश्वस्त किया और मेमो भेजकर अधिकारियों को सूचित किया।
चूंकि घटना स्टेशन की थी, इसलिए सीएंडडब्ल्यू स्टाफ को बुलाया गया। सीएंडडब्ल्यू स्टाफ ने 10:45 बजे पहुंचकर गेट को तीन मिनट में को खोल दिया और लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्ची को देख उसकी मां की जान में जान आई। इसके बाद 11 बजे ट्रेन सही समय पर कोटा के लिए रवाना हुई।