



सागर
शासन के आदेश पर प्रदेश के निजी स्कूलों की जांच की श्रंखला में सागर में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम की टीम गठित की गई! सागर में सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ शहर के दो प्रमुख स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट और किड्स एकेडमी का निरीक्षण किया!
उन्होंने स्कूल में बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं से लेकर खेल मैदान तक का जायजा लिया!
श्रीमती गर्ग ने कहा सागर के निजी विद्यालयों के संबंध में कोई व्यक्ति छात्र या अभिभावक जानकारी देना चाहे तो जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दे सकता है ! उन्होंने कहा सभी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी! इसके अलावा जिले के अन्य एसडीएम ने भी टीम बनाकर स्कूलों का निरीक्षण किया!