नगर में चल रहे सड़क निर्माण के कार्यों को वर्षा पूर्व पूर्ण करायें-निगम आयुक्त

 

 

 

 


*नाली में कचरा फेंकने पर दुकानदार पर की गई पांच हजार रूपये की चालानी कार्यवाही*

सागर

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और नगर में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु मौके पर जाकर कार्य प्रगति का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए ताकि वर्षा पूर्व नगर के नाले-नालियों की सफाई सुदृढ़ रहे और निर्माण कार्य विशेषकर सड़क निर्माण कार्य वर्षा पूर्व पूर्ण हो जाए जिससे नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो।
सोमवार को प्रातः निगमायुक्त द्वारा पीली कोठी जंक्शन से कगदयाऊ घाटी रूट का निरीक्षण किया और रोड के डिवाइडरों को कलर करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने रोड के साइड में पड़ी अनुपयोगी निर्माण सामग्री को भी हटाने के निर्देश दिए । इसके पश्चात् निगमायुक्त ने भगवानगंज में अंबेडकर चौराहा से अप्सरा सिनेमा की ओर बनाई गई सीसी रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी और स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों को शेष निर्माण कार्यों को वर्षा पूर्व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए, इसी प्रकार संगीत विद्यालय के बाजू से बनाई जा रही रोड का भी निरीक्षण किया और संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी को नाला जोड़ने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने तथा रोड निर्माण के शेष कार्यो को वर्षा पूर्व पूर्ण करने के लिए काम में गति लाने के निर्देश दिए । इसी प्रकार उन्होंने सोमनाथ पुरम में बनाई जा रही रोड जिसके एक भाग का निर्माण हो चुका है इसलिए दूसरे भाग का भी तेजी से निर्माण करने, महाकाल पुरम कॉलोनी के गेट के सामने नाला क्रॉस करने पाईप डालने का कार्य तुरंत प्रारंभ करने तथा तीन मढिया से परकोटा की तरफ एक ओर रोड बनाने के लिए किये जा रहे खुदाई कार्य को तेज गति से कर सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए । इसके लिए उन्होंने संबंधित ठेकेदार को कार्य में मेनपावर बढ़ाने के भी निर्देश दिए ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण हो।
*निरीक्षण के दौरान नाली में गंदगी फेंकने पर दुकानदार पर चालानी कार्रवाई करने के दिये निर्देश*- निगमायुक्त

राजकुमार खत्री ने भगवानगंज चौराहे पर नाली सफाई कार्य को देखा और पाया कि नाली में डिस्पोजल और दुकान से निकली अन्य सामग्री फेंकने से वह बार-बार भर जाती है, इस संबंध में जब सफाई दरोगा से इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि टकरानी आइसक्रीम दुकान द्वारा दुकान के डिस्पोजल सामाग्री और अन्य सामग्री नाले में फेंकने से यह स्थिति बनती है इसको गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त ने नाली की सफाई कराने और संबंधित दुकानदार पर पांच हजार रूपये का चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, इसी प्रकार भगवानगंज में ही रोड किनारे टूटे हुए मकान का मलवा फेंकने पर संबंधित भवन मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मलवा उठवाकर उसमें आने वाला व्यय संबंधित मकान मालिक से वसूलने के निर्देश दिये , *अपील* – निगमायुक्त ने दुकानदारों और भवन स्वामियों से अपील की है कि दुकानदार दुकानों का कचरा नाले नालियों में न फेंके, इसी प्रकार भवन मालिक टूटे हुये भवन का मलवा सड़क किनारे न डालें , अन्यथा संबंधित के खिलाफ निगम द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।
*बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया*- निगमायुक्त ने न्यू आरटीओ ऑफिस के बाजू में बस स्टैंड क्रमांक 1 पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

Leave a Comment