



सागर
शहर वासियों को गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति बनी रहे इसलिए नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री जल प्रदाय के अधिकारियों के साथ सुबह राजघाट बांध पहुंचे जहा उन्होंने बांध का निरीक्षण किया और निचले भागों से पानी एकत्रित कर सीधे रा वॉटर प्लांट में भेजने के लिए बनाये जा रहे फ्लोटिंग ब्रिज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से जल सप्लाई की जानकारी ली।
इस संबंध में जलप्रदाय के इंजीनियर रामाधार तिवारी ने बताया कि राजघाट बांध में जून तक जल सप्लाई करने पानी उपलब्ध है लेकिन आए दिन चलने वाली हवा- आंधी से बिजली व्यवस्था में रुकावट आने या तकनीकी खराबी आ जाने के कारण नगर की जल सप्लाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है ,जैसा विगत दिनों भी तेज हवा और आंधी के चलने से राजघाट को विद्युत सप्लाई करने वाली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके कारण पंप ना चल पाने के कारण जल सप्लाई प्रभावित हुई इसी प्रकार 20 मई को भी प्रातः 4:00 बजे चली तेज हवा के कारण भी विद्युत सप्लाई अवरुद्ध हुई जिसके कारण लगभग तीन घंटे तक पंप बंद रहे जिसके कारण पुनः जल सप्लाई में व्यवधान आया, क्योंकि एक बार पंप सहित पूरी सप्लाई बंद होने के बाद पुन: पूर्वत सप्लाई चालू होने में लगभग 2 घंटे लग जाते हैं।
वर्तमान में राजघाट पर एक साथ दो -दो पंप शिफ्टो में 24 घंटे चल रहे हैं जिनसे शहर की टंकियों को क्रमशः भरा जा रहा है।
*निगमायुक्त ने फ्लोटिंग ब्रिज का निरीक्षण किया*–
निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बांध के निचले भागों से पानी को लिफ्ट कर सीधे रा वॉटर प्लांट पर भेजने के लिए फ्लोटिंग ब्रिज (तैरता पुल)बनाकर उस पर बड़ी-बड़ी मोटर रखकर निचले हिस्से के पानी को लिफ्ट कर पाइपों लाईन के माध्यम से सीधे रा वाटर प्लांट भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे पंपों को आवश्यकता अनुसार पानी की सप्लाई नियमित बनी रहे।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जनता को नियमित जल सप्लाई बनी रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और सप्लाई व्यवस्था में कोई व्यवधान या तकनीकी खराबी आती है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाए इसके लिए संबंधित अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहें ताकि नागरिकों को पूर्वत जल सप्लाई होती रहे।