ईमानदारी की मिसाल ये दो बहने

कटरा मंदिर के पास पड़ा मेला आईफोन थाने पहुंचकर महिला अधिकारी कविता द्विवेदी के सुपुर्द किया

बीना

आज भी ईमानदारी जिंदा है यह साबित किया दो बच्चियों ने जब बीना के कटरा मंदिर के पास सड़क पर एक महंगा आइफोन पड़ा हुआ मिला, युवतियों ने थाने पहुंचकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। आज के इस परिवेश में जहां चंद रुपयों के लिए के लोगों का ईमान डगमगा जाता है
परन्तु आज भी कई लोगों में ईमानदारी जिंदा है। इसका उदाहरण बीना के कटरा मंदिर के पास देखने को मिला। जहां राशि पिता केशव अवस्थी 17 और साक्षी पिता पिता केशव अवस्थी 22 निवासी कटरा मंदिर के पास के लिए एक आईफोन पड़ा मिला है, जिसे उन्होंने थाने जाकर एसआई कविता द्विवेदी के लिए सुपुर्द किया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोग मोबाइल मिलने पर अपने पास रख लेते हैं, लेकिन दोनों बहनों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस के लिए सुपुर्द किया है, जो सराहनीय है।

Leave a Comment