



ग्रीन खुरई, क्लीन खुरई’ के तहत एक माह में एक लाख वृक्ष लगाने का संकल्प
वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, रिसॉर्ट, इंडोर स्टेडियम व मल्टीपर्पज प्ले ग्राउंड का भूमिपूजन संपन्न
सागर
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई में विकसित हो रहे हनौता पर्यटन स्थल में ’ग्रीन खुरई क्लीन खुरई’ महासंकल्प के तहत 3000 वृक्षों के वृहद वृक्षारोपण के साथ एक नये पर्यटन स्थल के निर्माण की शुरुआत की। मंत्री श्री सिंह ने हनौता बांध स्थल पर 20.20 करोड़ की लागत से वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, रिसार्ट्स, इंडोर स्टेडियम व बहुउद्देशीय प्ले ग्राउंड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। श्री सिंह ने इस अवसर पर 175 करोड़ की लागत से बन रहे खुरई के सीवरेज प्लांट का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि भगवान शिव जी की विशालकाय प्रतिमा और चिड़िया घर बनाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय बताए। एक माह के भीतर खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वृक्ष लगाने का महासंकल्प लेते हुए सभी से एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।