



बीना रिफाइनरी की यूनिट राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल में देंगे अपनी सेवाएं
—————————————-
संवाददाता ! सागर
सागर जिले के बीना स्थित रिफाइनरी की राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल शाखा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राम रतन हिंडोलिया को सरकार द्वारा पदोन्नत किया गया है ! हिंडोलिया कार्यवाहक उप निरीक्षक के पद पर बीना रिफाइनरी शाखा में पदस्थ रहेंगे ! डोलिया के पदोन्नति कार्यक्रम में वरिष्ठ अफसरों ने उनके कंधे पर 2 स्टार लगाए! इस अवसर पर एसडीओपी बीना प्रशांत सिंह, सुमन सिंह; आगासौद थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ; राज्य सुरक्षा बल की वरिष्ठ अफसर शामिल हुए! गौरतलब है श्री हिंडोलिया ने मुरैना, ग्वालियर और भोपाल जिलों में पदस्थ रहकर उत्कृष्ठ सेवाएं दी है