25 जनवरी को राज्यपाल करेंगे सागर जिला पंचायत सीईओ को सम्मानित

 

जिला स्वीप नोडल अधिकारी पीसी शर्मा को मिला स्पेशल कैटेगिरी में मप्र स्तर पर प्रशस्ति पत्र

—————————————-

विपिन दुबे /सागर

सागर जिले में एक ऐसे अफसर है जो शासन की उम्मीद पर तो खरे उतर ही रहे हैं! जनता से सतत संवाद और साहित्य विधा में भी इनके खूब चर्चे हैं ! हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इन्होंने जो गीत लिखा था उसे चुनाव आयोग ने सराहा और लॉन्च किया! नतीजा यह हुआ उस गीत के कारण जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ा है!

इसके अलावा उन्होंने हाल ही में सज गई अयोध्या…. पर गीत लिखा है जिसका विमोचन सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया है!

जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा के नेतृत्व में बात चाहे केंद्र-प्रदेश सरकार की योजनाओं की हो गांव और शहर में जनता की उम्मीद पर खड़ी उतर रही है!
सागर को ऐसे ही अफसर की दरकार है जिनके रहते हुए हर वर्ग के लोगों को योजनाओं को लाभ मिले!

स्वीप टीम को मिला था मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दायित्व; कलेक्टर ने दी बधाई

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप टीम द्वारा चलाये गये! परिणाम स्वरूप सागर जिले में प्रथम बार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया।

स्वीप टीम द्वारा महाविद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्रों में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये। महिला मतदताओं को ध्यान में रखकर भी जमीनी स्तर पर कार्यक्रम चलाये जिसके परिणाम स्वरूप प्रथम वार सागर जिले की महिलाओं द्वारा 73.24 प्रतिशत मतदान किया।

जिला नोडल स्वीप अधिकारी पीसी शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिन्होंने “जाग उठा है एमपी सारा” तथा “अपकी दिवाली मतदान” वाली जैसे प्रेरणात्मक गीतों की रचना कर मतदान प्रतिशत बड़ाने में योगदान दिया।

म.प्र. निर्वाचन आयोग द्वारा सागर जिले में किये गये मतदान संबंधी कार्यों के लिए उनको स्पेसल कैटेगिरी में प्रशस्ति-पत्र 25 जनवरी को राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जायेगा, जो सागर प्रशासन के लिए गौरव की बात है!

Leave a Comment