वीर बाल दिवस टेनिस बॉल क्रिकेट मैच, ग्यागंज और आई टी आई के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

सागर

वीर बाल दिवस टेनिस बॉल क्रिकेट पर प्रतियोगिता के दौरान गुरुवार को तीन मुकाबले हुए पहला मैच ग्यागंज और आई टी आई के बीच हुआ जिसमें ग्यागंज ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाएं जवाब में आई टी आई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 8.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल किया इस मैच में मैन ऑफ द मैच रवि कुमार रहे शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया दूसरा मैच बी आर क्लब और देवरी टीम बीच हुआ जिसमें बी आर क्लब की पूरी टीम 78 रनों पर ढेर हो गई देवरी के गेंदबाज संजू ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक बनाई जवाब में देवरी की टीम ने आसानी से 4.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया मैन ऑफ द मैच संजू रहे तीसरा मैच देवरी और विशुद्धि के बीच हुआ जिसमें विशुद्धि क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए जवाब में देवरी की टीम ने 6.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल किया मैन ऑफ़ दा मैच साहिल बुंदेला रहे आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अमित यादव शंकर यादव अमरदीप जैन राजकमल केसरवानी गोल्डी केसरवानी श्याम सुंदर मिश्रा संदीप कुशवाह एवं निखिल चौकसे रहे आयोजक नोनू सरदार गौरव खटीक तरु सिंह भाटिया विशाल तोमर देव कुमार तिवारी शैलेंद्र तोमर दविंदर भाटिया समीर खान संजय राजा परमार गुफरान पतंग रोशु सरदार ने स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया जानकारी मीडिया प्रभारी सोनू चौहान नासिर मकरानी ने दी

Leave a Comment