



सागर
पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के दूसरे दिन 515 रक्तदाताओं ने अपना योगदान किया। इस तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास दो दिनों में कुल 746 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। विगत दस वर्षों से आयोजित हो रहे शिविर में यह मात्रा 12245 यूनिट हो चुकी है जो असाधारण है। रक्तदानियों की बढ़ती हुई संख्या और समर्थकों के आग्रह पर रक्तदान शिविर को पांच दिवसीय करने का निर्णय लिया गया, अब 20 मई तक यह रक्तदान शिविर रहेगा। 20 मई को ही दीपाली पैलेस में आयोजित ’रक्तार्पण कार्यक्रम’ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघसंचालक डा श्री जीएस चौबे रक्तदान के महत्व पर मार्गदर्शन देंगे।
रक्तदान शिविर के दूसरे दिन रक्तवीरों का अटूट क्रम देर शाम तक बना रहा। रक्तदाताओं के सतत उत्साह वर्धन और प्रमाण पत्र वितरण के लिए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह,अविराज सिंह, पूर्व सांसद राजबहादुर, डॉ. सुशील तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ नेता रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित रक्त संग्रहण टीम के साथ उपस्थित रहे। जिले भर के गणमान्य समाजसेवी इस अभिनव आयोजन के लिए पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे। सागर जिले के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नगरों, ग्रामों से बड़ी संख्या में रक्तदाता शिविर में पहुंचे। रक्तदानियों का उत्साह और ऊर्जा ने शिविर के वातावरण को एक उत्सव की तरह बना दिया। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि परोपकार के काम में संकल्प के साथ पहल करना होती है, उद्देश्य की सफलता ईश्वर सुनिश्चित कर देते हैं। कठिन कामों को हाथ में लेना आसान हो जाता है क्योंकि अच्छे लोगों की समाज में आज भी कमी नहीं है,हमने सिर्फ सद्गुणों से भरे इन सभी भाई बहिनों को पवित्र उद्देश्य के लिए एक मंच पर लाकर एकजुट किया है। शिविर का वातावरण अपने आप में प्रेरणा दे रहा है और रक्तदानी शिविर की ओर खिंचे चले आ रहे हैं।
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के परिजनों ने रक्तदान किया
पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह के अनेक परिजनों कुटुंबियों ने दूसरे दिवस बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। इनमें पूर्व गृहमंत्री के युवा पुत्र अविराज सिंह, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा, सागर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह, उनके पुत्र गौरांग सिंह, वरिष्ठ सदस्य सतेंद्र सिंह बामोरा, प्रभात सिंह, वैभव सिंह, राज सिंह सहित अनेक पारिवारिक सदस्यों ने स्वयं रक्तदान किया साथ ही अपने अन्य समर्थकों को भी प्रेरित कर रक्तदान कराया। द्वितीय दिवस के रक्तदान का आरंभ ही अविराज सिंह व उनकी युवा टीम के रक्तदान से हुआ और उनकी युवा टीम के सदस्य दिन भर शिविर में रक्तदान करने क्रमशः आते रहे।
महिलाओं ने सपरिवार मतदान कर मिसाल पेश की
मकरोनिया के बनर्जी परिवार ने लगातार दसवें रक्तदान शिविर में सपरिवार रक्तदान किया
फार्मास्युटिकल व्यवसायी चंदन बनर्जी का परिवार इस रक्तदान शिविर की वर्ष भर प्रतीक्षा करता है। उनके रक्तदान का यह दसवां वर्ष है। पत्नी बबीता बनर्जी शैलेष मेमोरियल स्कूल में शिक्षिका हैं, पुत्र अभिषेक बनर्जी पुणे में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं जिन्होंने मई महीने के इस सप्ताह को अपने ट्रेवल शेड्यूल में शामिल कर लिया है ताकि हर साल मां पिता के साथ दीपाली परिसर में रक्तदान कर सकें। श्रीमती बबीता बनर्जी ने कहा कि अपना रक्त देकर हम किसी और के काम आ रहे हैं, किसी की जान बचा रहे हैं यही प्रेरणा है। नरयावली नाका वार्ड पार्षद श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया ने भी पति सोमेश जड़िया व बेटी आरोही जड़िया के साथ रक्तदान किया। श्रीमती सीमा ददरया गुप्ता बड़ा बाजार, श्रीमती ज्योति अखिलेश जैन बांदरी, श्रीमती अर्चना राकेश जैन, प्रियंका रजक, प्रियंका चौधरी, रोली अरजरिया, अर्चना नामदेव ने दीपाली परिसर पहुंच कर रक्तदान किया और महिला रक्तदाताओं को प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
शिविर के दूसरे दिवस नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार के परिजन काशीराम टेलर मास्टर, रविकुमार अहिरवार ने रक्तदान किया। खुरई नपा सीएमओ राजेश मेहतेल के नेतृत्व में नपा खुरई के अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर में अनेक युवा संगठनों, क्षत्रिय महासभा, सिख संगत के सदस्यों, अग्रवाल समाज, मुस्लिम समाज व भाजपा मंडलों के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर के दूसरे दिन पहुंच कर रक्तदान किया। शिविर में अनेक ऐसे रक्तदाता पहुंचे जो लगातार दसवें शिविर में रक्तदान कर रहे थे।
अगर क्षेत्र वार देखें तो खुरई नगर व ग्रामीण, मालथौन, बीना, बंडा, खिमलासा, बांदरी, बरोदिया कलां, डबडेरा, बम्होरी हुड्डा, रजवांस, चीलपहाड़ी, सागर नगर निगम के अनेक वार्डों, देवरी विधानसभा, नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया, बहेरिया सहित अनेक ग्रामों से बड़ी संख्या में रक्तदाता शिविर में पहुंचे।
शिविर के दूसरे दिवस इन्होंने किया रक्तदान
खुरई विधानसभा के शिवाजी वार्ड से वरिष्ठ पार्षद देशराज सिंह यादव के नेतृत्व में सचिन यादव, रोहित ठाकुर, अमित राय, अजय साहू, दीपक असाटी ने रक्तदान किया। वहीं प्रवीण जैन गढ़ौला, जिला क्षत्रिय महासभा के मीडिया प्रभारी कृष्णकांत सिंह गोरा, खुरई से वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जैन बाबा, सचिन साहू बांदरी, जगन्नाथ साहू बांदरी, संतोष तिवारी बम्होरी हुड्डा, सौरभ सेन सादपुर, गढ़ौली से निर्भय रैंकवार, राममिलन गोवर्धन यादव, संदीप यादव, देवेन्द्र यादव, सुनील यादव, देवेन्द्र सिंह पीपर खिरिया, अरविंद सिंह रामछांयरी, गोविंद ठाकुर, अंकित विश्वकर्मा, केके गुर्जर, वृंदावन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलू जैन, तुलसीनगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कन्हई पटेल, नासिर मकरानी सदर, चीलपहाड़ी से जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह, कल्याण सिंह, लोकेन्द्र सिंह, अनिकेत तिवारी, सोनू सिंह, राजकुमार साहू, अभिषेक तिवारी, रिंकु सिंह एवं विक्रम सिंह, कौशल सिंह, भड़राना से सत्यम सिंह व नीलेश तिवारी, सत्येन्द्र सिंह राजपूत, रामअवतार ठाकुर, यशवंत चौहान, गोराखुर्द से सत्यम सिंह राजपूत, ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, भूपेन्द्र यादव व मुकेश सेन, हीरापुर से अंशुल असाटी, डॉ. कमलेश असाटी व रमाकांत असाटी, ब्रजेश शुक्ला, सौरभ सिंह, सुरेन्द्र प्रजापति, नितिन राजपूत, शुभम कंदवा, संजू मिश्रा कदंवा, शुभम सिंह बंडा, अक्षय सिंह, शैलेन्द सिंह, सत्येन्द्र सिंह पड़ा, नितिन राजपूत बंडा, नीरज सिंह ठाकुर सेमराहाट नरयावली, बरोदिया मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, पर्वत यादव खुरई, गिरीष वाल्मीकि खुरई, समरजीत राजपूत मालथौन, द्वारका कुशवाहा, पंकज गौर खुरई, चैन सिंह लोधी खुरई, रोहित सिंह ठाकुर पीपरा सरपंच, प्रतीक चौकसे सदर, हर्ष पटैरिया खिमलासा, मालथौन से देवेन्द्र राजपूत, अजीत राय, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, इन्द्रपाल लोधी, राघवेन्द्र यादव, अशोक यादव, शुभम सिंह राजपूत, आशुतोष सिंह, राहुल सिंह राजपूत, गढ़ौली बरोदियाकलां से देवेन्द्र यादव, सुनील यादव, संदीप यादव, निर्भय रैकवार, राममिलन रैकवार, गोवर्धन यादव, अर्जुन पटैल बहेरिया, तरूण जाट, देवकीनंदन पटैल, छोटू कुर्मी, रमन राठौर, अशोक यादव, नरेन्द्र कुमार नामदेव, पप्पू पटैल, दशरथ सोनी, शैलेन्द्र खरे, श्रीराम रिछारिया बांदरी, सदर से नीरज सिंह ठाकुर, नितिन यादव व राहुल गोस्वामी, हर्ष कुर्मी, जय दुबे, आदर्श केशरवानी सागर, श्रेयल तिवारी, देवेन्द्र यादव गढ़ौली, सुनील यादव, आकाश सिंह ठाकुर, अंश चौकसे, तरविंदर भाटिया, रविंदर सिंह, दिलीप नायक सहित अनेक जनों ने रक्तदान किया।