



कर्रापुर।/सागर
क्षत्रिय महासभा सागर के जिला अध्यक्ष लखन सिंह ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती को लेकर कर्रापुर में बैठक आयोजित की। बैठक में आगामी 29 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने व मूर्ति स्थापित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष महाराणा प्रताप की जयंती भव्यता के साथ मनाई जाएगी। समाज के सभी वरिष्ठ जन, युवा साथी अपने क्षेत्र, कस्बे, ब्लॉक में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें। इसके लिए प्रभात फेरी, झंडा, फ्लेक्स, दीवार लेखन आदि का प्रयोग करके प्रचार कर सकते है। जब भी इतिहास मेंं वीरता की बात की जाती है ,तो महाराणा प्रताप का नाम आता है। ऐसे वीर महापुरुष की जयंती समस्त देशवासियों एवं अन्य समाज को भी उत्सव के रूप में मनानी चाहिए।
जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह ने बताया कि संगठन का जिला स्तरीय आयोजन सागर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर किया जाएगा। अतः जयंती के समारोह पंचायत व ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में वरिष्ठ संरक्षक बलवंत सिंह, जिला युवा अध्यक्ष राहुल राजपूत चौरा, अभिषेक गौर मकारोनिया, युवा ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह राजपूत ,उमराव सिंह ,गोविंद सिंह वकील साब, माधव सिंह, गोविंद सिंह खिरिया,रामजी सिंह, कलेक्टर सिंह केरबना, अध्यक्ष प्रतिनिधि नप कर्रापुर भानु सिंह ,रामबाबू सिंह बारछा,लोकेंद्र सिंह, संदीप सिंह कर्रापुर, मेघराज सिंह,ब्रजेश सिंह, देवेंद्र सिंह ,यशपाल सिंह, कृपाल सिंह, अजित सिंह, दिलीप सिंह, राघवेंद्र सिंह बारछा, अरविंद सिंह खिरिया, हनुमत सिंह, इंद्राज सिंह,साहब सिंह,यशकुमार सिंह, कुलदीप सिंह ,लखन सिंह ठाकुर खुरई सहित अन्य वरिष्ठ व युवा समाजजन उपस्थित रहे।
लखन सिंह बामोरा
अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा जिला सागर
दिनांकः-15/05/2025