2 पूर्व अध्यक्षों के बीच युवा चेहरा भी दौड़ में, सिंधी पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कल

 

 

सागर

पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव कल रविवार को होने जा रहे हैं। तीन प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें दो भूतपूर्व अध्यक्ष और तीसरा नया और युवा चेहरा है। इस बार समाज में चुनाव को लेकर खासा उत्साह जोश देखा जा रहा है। ज्यादातर युवाओं में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि यहां अनुभव वाले व्यक्ति को चुना जाए या फिर नए को मौका दिया जाए। अब यह तो नतीजा आने के बाद ही पता चलेगा कि सिंधी समाज की पसंद क्या है? पूर्व में अध्यक्ष रह चुके मोहनलाल सौम्या को अनुभव के तौर पर चुना जा सकता है,वही वर्तमान अध्यक्ष भीष्म राजपूत फिर से चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं पहली बार चुनाव लड़ रहे प्रदीप धामेचा युवाओं में अपनी धाक जमाए हुए हैं। मोहनलाल सौम्या का चुनाव चिन्ह छाता, भीष्म राजपूत का चुनाव चिन्ह पतंग और प्रदीप धामेचा का चुनाव चिन्ह हवाई जहाज है। अब देखना यह होगा कि सिंधी समाज किसको अध्यक्ष बनाने जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया झूलेलाल धर्मशाला में संपन्न होगी। चुनाव का समय सुबह 8:00 बजे से 3:00 बजे तक का रहेगा। 5:00 बजे से गिनती चालू होकर 7:00 बजे तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। पूरे समाज में चुनाव को लेकर जोश देखा जा रहा है। सिंधी कॉलोनी और आसपास पोस्टर बैनर दिखाई दे रहे हैं।

सिंधी समाज :
*कुल वोटर- 1867
*संभावना- 80 % वोटिंग
*जीत के लिए चाहिए- 700 वोट

Leave a Comment