सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सांसद संवाद केंद्र में बैठकर सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं

समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

सागर

सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने आज सांसद संवाद केंद्र में बैठकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पत्र भी प्रेषित किए।

सांसद संवाद केंद्र में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। डॉ. वानखेड़े ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। नागरिकों ने ज्ञापन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिनमें प्रमुख रूप से लिंक रोड के निर्माण को लेकर वहां के स्‍थानीय निवासियों ने ज्ञापन दिया। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने शुल्क पोर्टल खुलवाने की मांग की, क्योंकि कई छात्राएं निर्धारित समय में पोर्टल न खुलने के कारण फीस जमा करने से वंचित रह गई है, इस विषय पर सांसद वानखेड़े ने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में शिक्षा मंत्री से चर्चा कर शीघ्र समाधान करवाएंगी। प्रदीप राजौरिया एवं उनके साथ आए अन्‍य सदस्‍यों ने डॉ. वानखेड़े को अंतरसंसदीय संघ के उच्‍च स्‍तरीय सलाहकार समिति में भारत की ओर से एक मात्र सदस्‍य बनाने पर पुष्‍पमाला व साल-श्रीफल भेंट कर स्‍वागत किया। इसके अलावा, नागरिकों ने नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को भी उठाया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्‍यक्ष एड. हरिराम सिंह ठाकुर, उपाध्‍यक्ष रामेश्‍वर नामदेव, उमेशसिंह केवलारी, निकेश गुप्‍ता, मनीष नेमा, रोशन कुर्मी, हरिओम केशरवानी, अशोक तिवारी, संतोष सिंह ठाकुर, राधेश्‍याम कुर्मी, विजय जडिया, रूपेश जडिया, अमरप्रताप सिंह, मानसिंह रघुवंशी, अजय श्रीवास्‍तव, उषा राय बीना, सोनाली राय, आशालता सिलाकारी, सहित बड़ी संख्‍या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें ।

Leave a Comment