



सागर
लोकसभा सत्र के दौरान सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने केंद्रीय पंचायत एवं कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट कर सागर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
मुलाकात के दौरान सांसद वानखेड़े ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति और आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से इन योजनाओं के तहत अधिक धनराशि आवंटित करने और निर्माण कार्यों को गति देने का निवेदन किया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार सागर लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।