



सागर
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे के महाकुंभ स्नान को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि कॉंग्रेस अध्यक्ष कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे
पूर्णत: सिद्ध कर दिया कि कॉंग्रेस पार्टी मूलत: हिन्दू एवं सनातन विरोधी दल है । यह मां गंगा और कुंभ में स्नान कर रहे करोड़ों श्रद्धालुओं का अपमान है।
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि करोड़ों नागरिको की आस्था और श्रद्धा की प्रतीक मां गंगा में यदि खरगे जी और उनकी पार्टी के नेता कार्यकर्ता अगर डुबकी लगा लेते तो कुछ पाप तो स्वत: ही नष्ट हो जाते है। महाराजा -संत भागीरथ जी ने अनेक वर्ष तपस्या कर मां अवतरण अपने 60 हज़ार पुरखों को तारने के लिए किया! लेकिन कॉंग्रेस ने इतने पाप किए हैं कि उनके पाप अब माँ गंगा भी स्वीकार नहीं कर पा रहीं है । तभी खरगे जी के मुख् से माँ गंगा के अपमान की बात हुईं! देश की सबसे बड़ी और पवित्र नदी माँ गंगा के पवित्र जल से करोड़ों कृषक अपनी आजीविका चलाते है क्या यह बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं है। जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि खरगे जी के इस निंदा जनक अपमान भरे शब्दों को हम दोहरा भी नहीं सकते हम माँ गंगा से प्रार्थना करते हैं कि वह खरगे जी और कॉंग्रेस पार्टी को सद्बुद्धि प्रदान करें कि भविष्य मैं कॉंग्रेस और उनके नेता सनातन धर्म का अपमान नहीं करें!