



सागर
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में मध्य प्रदेश के सभी जिलों की ग्रेडिंग में सागर जिला पांचवें स्थान पर आने पर कलेक्टर संदीप जी आर ने सभी विभाग अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी विभाग अधिकारियों ने पूरे मनोयोग से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए कार्य किया है जिसमें आज सागर जिला मध्य प्रदेश में पांचवें स्थान पर आया है, इस स्थान में और सुधार के लिए सभी विभाग अधिकारी इसी प्रकार कार्य करेंगे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा प्रत्येक माह में सभी जिलों की सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की ग्रेडिंग की जाती है इसी ग्रेडिंग में आज सागर जिला पांचवें स्थान पर आया है। उन्होंने सभी विभाग अधिकारियों से कहा कि इसी प्रकार और मेहनत से साथ कार्य करें जिससे कि अगले माह सागर मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार जिला पंचायत सागर भी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा जबकि नगर निगम सागर चोथे स्थान पर रहा । उन्होंने सभी नगर निगम जिला पंचायत की अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी बधाई दी है।