



बांदरी
बुधवार को युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने बांदरी नगर परिषद के ग्राम पिठौरिया में वार्ड क्रमांक 6 में हाई स्कूल के पास 45 लाख रूपये की लागत से अत्याधुनिक हेल्थ क्लब जिम, बेडमिंटन हाल, और लाईब्रेरी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग अपने आप को चिंता मुक्त रखने के लिए जिम आयेंगे, कसरत करेंगे और अपने शरीर को फिट बना सकेंगे।इस जिम में हर वर्ग के युवा छात्र छात्राये आकर फिटनेस स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। जिम से हर आयु वर्ग के लोगो, आमजनों को शारीरिक व मानसिक रूप से इसका सीधा लाभ मिलेगा और आज के युवा वर्ग जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे लाईब्रेरी में अच्छी तरह से शांत वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे। इस तरह आपके भूपेन्द्र भैया के प्रयास से खुरई विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य जारी रहेंगे।उन्होंने युवाओं को सफलता के पांच सूत्र बताये और कहा कि ‘‘संघर्षो के छांव में इतिहास हमारा बनता है, जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है‘‘। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकदद्म, बंटी राजपूत, महेश पाराशर, लोकेंद्र राजपूत, दम्मू आदिवासी, पप्पू साहू, अजूदी कुशवाहा, अर्जुन राजपूत,माखन अहिरवार, उमेश राय, अजीत राय, अजीत सिंह, प्रहलाद सिंह, मोहम्मद खलील खान, जितेन्द्र सिंह, आशीष दुबे, उदय पाल, गोविन्द अहिरवार, महेन्द्र जानी, रावराजा राजपूत, पुष्पेन्द्र यादव, सनत साहू, अवदेश ठाकुर, प्रभुशंकर खरे, राजकुमार अहिरवार, लक्ष्मीकांत, उपस्थित थे।