



सागर
शिवसैनिकों ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरोध में बीसीसीआई का सिविल लाईन चौराहा पर पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया इसके पूर्व शिवसैनिको ने कालीचरण चौराहे से बांग्लादेश के खिलाफ़ रैली निकाली जो पुतला दहन में तब्दील हुई जिसमे बांग्लादेश के खिलाफ़ शिवसेनिको ने जमकर नारेबाजी करते हुऐ प्रदशन किया । ज्ञात हो की 6 अक्टूबर क़ो प्रदेश के ग्वालियर में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम T20 मैच खेलने आ रही है जिसका शिवसेना संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन कर रहा है शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा जिस बांग्लादेश में हजारों हिन्दुओं की हत्या कर उनके घऱ जलाए सभी हिन्दू मंदिरों क़ो तोड़कर हिन्दू आस्था क़ो आघात पहुंचाया उस देश की क्रिकेट टीम का प्रदेश सरकार रेड कारपेट बिछाकर स्वागत कर रही है मुख्यमंत्री मोहन यादव यदुवंशी होकर भी यह भूल गए की बांग्लादेश में कट्टरपंतियो ने जन्माष्टमी के दिन बड़ी संख्यां में राधा कृष्ण जी के मंदिर तोड़े थे शिवसेना जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा की देश और प्रदेश में भाजपा हिंदुओ की सरकार कही जाती है लेकिन हिंदुओ का नरसंहार करने वाले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को गले लगाकर हिंदू हितों की अनदेखी कर रहें है । युवासेना जिला प्रमुख पंकज दुबे ने कहा यदि मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम का दौरा निरस्त नहीं किया वानखेडे स्टेडियम का इतिहास दोहराकर ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में एक और इतिहास बनाएंगे विरोध प्रदर्शन करने वालो में पंकज दुबे रानू तिवारी अजीत जैन सचिन जैन हेमराज आलू सुमित भट्टाचार आदि जैन देवबृत शुक्ला शिवशंकर दुबे ज्ञानी विश्वकर्मा सौरभ ठाकुर धर्मेंद यादव नंदकिशोर नामदेव शशांक रावत बृजेंद्र पहलवान अजय बुंदेला शिवम सांसिया हनिशक्ति यादव राहुल राय राहुल विश्वकर्मा गौरव भाटिया आकाश राय राम पटेल राम पटेल रमन उपाध्य मनोज बाजपाई अज्जू रैकवार अंकित साहू अंकित साहू सुमित भार्गव लखन अहिरवार सचिन अहिरवार दीपेश जाटव यशवंत पाल अंगद बंसल अंकित रजक रोहित रॉकी रीतेश राय रॉनी अहिरवार मयंक रजक सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल थे।