शहर की समस्यायों को लेकर रमाकांत यादव ने पुंछता है सागर के अंतर्गत कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

सागर
मप्र कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने आज सागर नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर 19 सूत्रीय ज्ञापन पूंछता है सागर कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलेक्टर सागर को सौंपा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भोपाल से पधारे प्रदेश मीडिया विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता जी भी उपस्थित रहे।
ज्ञापन में नगर के विभिन्न मार्गो जिनमें सागर बीना मार्ग को जरारा तक 120फुट चौडा करने, तीनमढिया से जीवन रैनबसेरा तक 100 फुट चौड़ा करने, कोतवाली से मोतीनगर थाना तक ,विजय टाकीज से राहतगढ बस स्टैंड तक एवं सराफा तिगड्डा से गोलाकुंआ तक 80 फुट चौड़ा करने, परकोट से नमक मंडी एवं तीनबती तक 50फुट चौडा करने के अलावा,अप्सरा टाकीज रेल्वे ब्रिज से रेललाईन के दोनों तरफ समांतर सडके बम्होरी रेंगुआ तक बनाई जाय। तालाब की सफाई एवं गहरीकरण की जांच एवं इसमे मिल रहे नालो का पानी रोका जाए। डा हरि सिंह गौर की प्रतिमा सिविल लाइन चौराहे पर में यथावत लगाने तथा बस स्टेंड की नियमित साफ सफाई व्यवस्था,उचित प्रकाश कुर्सियों और पंखो की व्यवस्था की जाय।
नगरपालिक निगम में सफाई कर्मचारियों की नियमित भर्ती उनके भविष्य निर्माण को देखते की जाय वही निगम में पंजीकृत नल फिटिंग प्लम्बर को टाटा पेयजल योजना में शामिल करने उन्हें रोजगार से वंचित न रखने की मांग की। विधवा एवं निराश्रित बुजुर्ग महिलाओं को लाडली लक्ष्मी योजना में जोडने। नगर के पैदल पाथ को अतिक्रमण मुक्त कर बुजुर्गो महिलाओं छात्राओं बच्चों को निर्बाध आवागमन हेतु सुविधाजनक बनाया जाए।
पात्र गरीब व्यक्तियो का सर्वे कराया जाय उन्हें गरीबी रेखा राशन कार्ड,राशन पर्ची एवं आवास हेतु कुटी आवंटित की जाए।
प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवन,उथली नालियों का गहरीकरण,ऊबड खाबड गड्ढे युक्त सडको को फिर से बनाने तथा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यो का हिसाब सार्वजनिक करने की मांग की है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोतम मुन्ना चौबे सुनील जैन‌ पूर्व विधायक माधवी चौधरी राजू राठौर जितेंद्र रोहण भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी लक्ष्मीनारायण सोनकिय शरद पुरोहित हीरा लाल चौधरी सपा अध्यक्ष सुंदरलाल यादव, कामरेड पेट्रिस फुसकेले राहुल चौबे निखिल चौकसे प्रवक्ता रवि सोनी विधि मानवाधिकार कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवराज लडिया सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव पूर्व पार्षद रूपनारायण तोता यादव सुल्तान कुरैशी रिचा गौण रेखा सोनी जतिन चौकसे एड धनसिंह अहिरवार जमना सोनी श्री दास रैकवार‌ संजय रैकवार कल्लू पटेल सुनील ठाकुर धर्मेंद्र चौधरी गनेश पटेल बिल्ली रजक रिषभ जैन बाबू मच्छंदर गब्बर पठान महेश अहिरवार हरीशचंद सोनवार गोपाल प्रजापति जाहिद ठेकेदार सुरेश पंजवानी मोतीलाल यादव वीरेंद्र महावते हरिनारायण कोरी विजय कोरी विक्की बाल्मीकि जितेन्द्र चौरसिया रवि बाल्मीकि किशन मच्छंदर अब्दुल गफूर वीरेंद्र बहादुर गिरधारी सोनी वीरू चौधरी बलराम प्रजापति राहुल प्रजापति रोहित शर्मा आदि सभी उपस्थित थे

Leave a Comment