कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री राजपूत के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता

क्षेत्र तथा राष्ट्र के विकास के लिए हम सब एक हैः गोविंद सिंह राजपूत
सागर

भाजपा की जनकल्याण कारी रीति नीति तथा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तोड़ातरफदार सहित अन्य ग्राम के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में गमछा पहनाते हुए स्वागत किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा जनकल्याण तथा राष्ट्रवादी सोच की पार्टी है। जिसके कारण आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। उन्होंने नये सदस्यों का शुभकामना देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र और राष्ट्र के विकास के लिए हम सब एक है, जो भाजपा के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मोहन यादव के हांथ मजबूत करेंगें और अपने क्षेत्र के विकास के कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगें।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी प्रकाष नरवरिया ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है भाजपा की रीति-नीति तथा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नीति से प्रभावित होकर हम सभी साथियों ने भाजपा परिवार की सदस्यता ली है। हम सभी लोग मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगें। कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता लेने वालों में संजू सिंह पड़रई, जगदीष यादव, रामसींग, महाराज सिंह, रतनसिंह, जमना प्रसाद कुर्मी, धीरज ठाकुर सहित उनके सैंकड़ों साथी कार्यकर्ता शामिल रहे। इस अवसर पर कृष्णकांत, पप्पू दुबे, नरेंद्र डब्बू आठिया, प्रभाशकर सोनी, पंचम राजपूत, विजय यादव उपस्थित रहें।

Leave a Comment