



तुलसीदास सोनी,/खजुराहो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज खजुराहो पहुंचकर हाल ही में सिक्किम में हुई एक सड़क दुर्घटना में मृत शहीद को श्रृद्धांजलि दी। सिक्किम में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गये थे, जिनमें से एक सैनिक मध्यप्रदेश के कटनी जिले के हरदुआ ग्राम के रहने वाले वीर शहीद श्री प्रदीप पटेल थे। जिसके लिए शनिवार को एक श्रृद्धांजलि सभा खजुराहो एयरपोर्ट पर आयोजित की गई, जहाँ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहीद को श्रृद्धांजलि दी। शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक ललिता यादव, महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया वरिष्ठ नेता हर नारायण अवस्थी जिला उपाध्यक्ष दिनेश गौतम जिला मंत्री संजय रैकवार मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण उर्फ पप्पू अवस्थी श्रीमती मयंका गौतम मण्डल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र अवस्थी मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल, नीतेश गोलू यादव, डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, अपर कलेक्टर मिलिंद नामदेवे, एसडीएम प्रखर सिंह एसडीओपी सलिल शर्मा, थाना प्रभारी अतुल दीक्षित एवं अन्य अधिकारियों ने श्रृ़द्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्र सेवा में समर्पित शहीद श्री प्रदीप पटेल को अद्वितीय योगदान एवं समर्पण के लिए यह देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। उन्होने कहा कि शहीद श्री पटेल के माता-पिता को राज्य शासन की ओर से 1 करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने कहा कि सनातन संस्कृति में राष्ट्र हित में अपने देह समर्पित करने से बहतर सौभाग्य कुछ नही होता, जन्म मृत्यु के क्रम में देश पर शहीद होने वालों को विशेष सम्मान के साथ देखा जाता है। राज्य सरकार इस दुख के समय पीड़ा और आघात की स्थिती से गुजर रहे शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश के सपूत श्री पटेल सेना के साथियों के साथ 700 मीटर गहरी खाई में गिरे, दुर्घटना में दुर्भाग्यवश सभी का देह लोक गमन हुआ। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना दिवंगत उनके सभी साथियों को भी श्रृद्धांजलि अर्पित की।
तुलसीदास सोनी पत्रकार खजुराहो 🙏