औद्योगिक नगरी के रूप में विश्व के मानचित्र पर पहचान बनाता जा रहा है, सांसद लता वानखेड़े

बीना नगर पालिका में गौरव दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया

जनता की उम्मीदों को पूरा करने प्रदेश मुखिया बीना आ रहे हैं और वह जनता के लिए कुछ खास देकर जाएगे, विधायक निर्मला सप्रे

श्रीदेव रघुनाथ मंदिर हमारी पहचान हैं। यह शहर हमारा अपना है और इसे – सर्वश्रेष्ठ बनाना है, अध्यक्ष लता सकवार

होनहार बच्चों का गौरव दिवस पर हुआ सम्मान
बीना/ बीना नगरपालिका द्वारा गौरव दिवस बड़े ही हर्ष और लास्ट एवं धूमधाम से मनाया गया। गौरव दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। स्वागत गीत एवं -नृत्य उपरंगत,
सांसद लता वानखेड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि उद्योग लगने से शहर की तकदीर और तस्वीर बदलती है कभी बीना रेलवे जंक्शन के रूप में जाना जाता था। किंतु आज बीना का नाम औद्योगिक नगरी के रूप में विश्व के मानचित्र पर पहचान बनाता जा रहा है पेट्रोकेमिकल्स हब की स्थापना से यहां पर काफी निवेश होगा और युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा, मैंने मात्र तीन माह में बीना में लंबित रिंग रोड की स्वीकृक्ति एवं सर्वे हेतु बजट स्वीकृत किया जा चुका है
यह बात बीना नगर पालिका द्वारा मनाया जा रहा गौरव दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लता वानखेड़े ने रखी। विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना का तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों को पूरा करने प्रदेश मुखिया बीना आ रहे हैं और वह जनता के लिए कुछ खास देकर जाएगे। नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार ने बताया कि हमें बीना को आदर्श शहर के रूप में प्रस्तुत करना है। ऐरण, श्रीदेव रघुनाथ मंदिर हमारी पहचान हैं। यह शहर हमारा अपना है और इसे – सर्वश्रेष्ठ बनाना है। अतिथि – स्वागत उपरांत सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया ने आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट किया। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव : सिरोठिया, मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर,पार्षद गौरीशंकर राय ने अपनी बात रखी। संचालन जितेंद्र बोहरे ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*इनका सभी का हुआ सम्मान*- डा प्रमोद कोगनोलकर
(मरणोपरांत), पीयूष सिंह ट्रेन मैनेजर, शुभम ठाकुर यूपीएससी में चयनित, हरिदयाल गोस्वामी स्वच्छता के ब्रांड अंबेसडर,छात्रा सौम्या बिलगैयां, हिमानी ठाकुर, रोहित कुर्मी, कुश्ती पहलवान हर्षिता प्रजापति, विधि यादव, मुस्कान
यादव, अनुष्का पटैरिया, श्रेया कुर्मी, तनु रैकवार, शुभी योगी, टेबिल टेनिस प्लेयर आराध्या राजपूत, माही राजपूत, अंशिका मिश्रा, शानवी ठाकुर, निवेदिता चंदेल, परिधि मिश्रा, प्रताप सिंह राजपूत, ध्रुव तिवारी, आदित्य नामदेव, राजुल नायक, कराटे कार्तिक यादव, शतरंज दीपाली कुशवाहा, अंजलि चौरसिया, खुशबू कुशवाहा, राधिका कुशवाहा, अमृता कुशवाहा, अदिति राय, रीतिका कुशवाहा, कामिनी कुशवाहा, अजय चढ़ार, मयंक रैकवार, शुभम साहू, छात्रा दीक्षापाल, श्रुति तिवारी, राहुल नामदेव, अभय तिवारी, हरिओम लोधी, सूरज सोनी, रिषिका साहू, आकांक्षा, अनुज, एनजीओ मोतीचूर जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति, अंजनी मानस सेव समिति, राधे राधे न प्रभात फेरी मंडल, गीता स्वाध्याय मंडल, गोसेवक राजेंद्र यादव, समाज सेवी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, आकांक्षा बोध, नरेश खटीक, प्रकाश धानक, पुष्पेंद्र सिंह, स्वच्छता हीरो राजेश चौबे, प्रकाश प्रजापति, दिनेश कुशवाहा आदि का सम्मान किया।

Leave a Comment