बीना में सीएम के संभावित दौरे की तैयारियां जारीः कलेक्टर और एसपी ने किया बीना का दौरा; हेलीपेड, सभा स्थल सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी

विधायक निर्मला सप्रे के साथ कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी विकास शहवाल ने प्रस्तावित सभा स्थल कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया

बीना/ आगामी समय में बीना में होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव के संभावित दौरे को लेकर शुक्रवार शाम को सागर कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी विकास कुमार शहवाल ने बीना पहुंचकर हेलीपेड, सभा स्थल, पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
जानकारी के अनुसार बीना विधायक निर्मला सप्रे के साथ कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी विकास शहवाल ने प्रस्तावित सभा स्थल कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। इसके पहले उन्होंने पिछले वर्ष पीएम के कार्यक्रम में बनाए गए हड़कल खाती गांव के पास हेलीपेड का निरीक्षण किया। लेकिन दूरी ज्यादा होने के कारण आरपीएफ ग्राउंड की जानकारी मांगी है।
इसके बाद उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण कर आवागमन की व्यवस्था देखी। जिसमें मंडी के दो गेट जो खुरई रोड पर खुलते हैं। साथ ही तीसरा रास्ता बाउंड्रीवॉल तोड़कर नंदन वाटिका कॉलोनी से बनाया जाएगा, जो पीछे से खुरई रोड को ही जोड़ेगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों से यातायात, पार्किंग व्यवस्था बनाने पर चर्चा की, जिसपर एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर पार्किंग बनाकर वाहन रोके जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानी न हो। कुछ देर के लिए खुरई रोड का यातायात भी रोका जाएगा।
विधायक ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाने की बात की, जिस पर कलेक्टर ने सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया। देहरी रोड पर मोतीचूर नदी के उस तरफ कॉलोनी में पार्किंग के लिए जगह प्रस्तावित की है, जिसका निरीक्षण कलेक्टर ने किया और दिशा निर्देश दिए।
दरअसल, मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शहर में 28 अगस्त को संभावित था, लेकिन अब अगले माह के लिए बढ़ा दिया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, तहसीलदार सुनील शर्मा, एसडीओपी नितेश पटेल, पीडब्ल्यूडी एसडीओ, जनपद पंचायत सीइओ राजेश पटेरिया, सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया, मंडी सचिव आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment