



सागर
*रामसरोज समूह के सदस्यों ने बंधवाई राखी,बहिनों को भेंट की साड़ी*।
शनिवार को केंद्रीय जेल में अनोखा नजारा देखने को मिला जहां रक्षाबंधन के पर्व पर रामसरोज समूह के सदस्यों शैलेश केशरवानी एवं अखिलेश मोनी केसरवानी ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर जेल में बंद महिला बहनों से राखी बनवाई इस अवसर पर समूह के सदस्यों ने बहनों को साड़ी सहित अन्य चीजें भेंट की और उनसे आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर समूह के सदस्यों ने सभी बहनों से वचन भी लिया कि वह आप भविष्य में कभी अपराध नहीं करेंगे और अच्छी बहिन बनकर अपना जीवन व्यतीत करेंगे। सभी बहनों ने एक साथ वचन दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी शैलेश केसरवानी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है आज जेल प्रांगण की बहनों से राखी बंधवाई है। जेल कोई अपनी मर्जी से नहीं आता परिस्थितिवस लोगों को यहां पर आना पड़ता है। आप सभी बहनों से राखी बनवाकर उनसे वचन लिया है कि वह अब कभी गुनाह नहीं करेंगी और भागवत मार्ग पर चलेंगी। साथ ही में जेल के अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार एवं अन्य सभी जेल के अधिकारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। जिनका सहयोग हमे हमेशा प्राप्त होता रहता है। आज जिन ने बहनों ने रामसरोज समूह के सदस्यों को राखी बांधी है। आप उनसे हमारा रिश्ता जीवन पर्यंत का हो गया है जब भी उन्हें कोई भी सहयोग की जरूरत होगी रामसरोज समूह उनके लिए तत्पर खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि रक्षाबंधन का प्रमुख उद्देश्य भाई-बहन के रिश्ते की रक्षा और प्रेम को संजोना है।आज के परिपेक्ष्य में राखी केवल बहन का रिश्ता स्वीकारना नहीं है अपितु राखी का अर्थ है, जो यह श्रद्धा व विश्वास का धागा बांधता है. वह राखी बंधवाने वाले व्यक्ति के दायित्वों को स्वीकार करता है. उस रिश्ते को पूरी निष्ठा से निभाने की कोशिश करता है। रामसरोज समूह आज इस रिश्ते को मजबूत करने जेल की बहिनों के बीच आया है। आप सभी बहने जल्दी रिहा होकर एक नए जीवन की शुरुआत करें ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मानेंद्र सिंह ने कहा कि रामसरोज समूह के सदस्य जन सदैव ही जेल के कैदियों के हितों के बारे में सोचते रहते हैं। और उनकी मदद करते रहते हैं। आज रक्षाबंधन पर जेल की बहिनों से समूह के सदस्यों ने राखी बंधवाई इसे जेल की बहनों में भी हर्ष का माहौल है। मैं रामसरोज समूह का जेल परिवार की ओर से धन्यवाद करता हूं।
इस अवसर पर महिला जेल प्रभारी गीता राठौर नचिकेत केसरी, मंडल अध्यक्ष विकास केसरवानी,अभिषेक गौर,देवेंद्र अहिरवार,कनई पटेल,विष्णु साहू अभिषेक साहू,बंटी जैन राहगीरी,संदीप सोनी,अमित टिंकू केसरवानी पंकज चंदानी,शिवांश सोनी,रवि मिश्रा,राहुल रैकवार सहित बड़ी संख्या में जेल बंदी बहिने उपस्थित थी।