



*बारिश में भी निगमायुक्त ने चकराघाट पहुंचकर किये जा रहे घाटों के सौंदरीयकरण के कार्यों का निरीक्षण किया*
सागर
सागर झील के सौंदर्यकरण और ऐतिहासिक और धार्मिक आस्थाओं का केंद्र चकराघाट को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा लक्ष्य बनाकर कार्य कराये जा रहे हैं जिसके कारण चकराघाट जो कि पुरातन क्षेत्र है का सुनियोजित विकास हो और यहां आने वाले श्रद्धालुओं और नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं मिले जिससे स्थानीय नागरिक और सागरवासी चकराघाट जैसे प्राचीन स्थल जहां प्राचीन
मंदिरों और सागर झील का किनारा है वहां बैठकर उन्हें सुकून मिले इसलिए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा लगभग प्रतिदिन चकराघाट पहुंचकर वहां कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही साथ स्थानीय नागरिकों से भी कराये जा रहे कार्यों के संबंध में फीडबैक और इस ऐतिहासिक और पुरातन क्षेत्र को विकसित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए सुझाव और जागरूक भी किया जा है।
*सोमवार से झील के तट पर शुरू होगी गंगा आरती की शुरुआत*-सावन माह के सोमवार 5 अगस्त से चकराघाट पर गंगा आरती की शुरुआत की जा रही है, जो बनारस, हरिद्वार जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था के महत्व के स्थानो की तरह चकराघाट के तट पर शाम 7:30 बजे गंगा आरती की परंपरा शुरू की जा रही है ।
इसी क्रम में शनिवार को प्रातः बारिश होने के बावजूद निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री चकरा घाट पहुंचे और उन्होंने श्री बैंकुठ धाम परिसर और उसके घाटों का निरीक्षण किया कर उन्हें स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए वहां पड़े मलवे को हटाने के और मंदिर परिसर की ओर की एलिवेटेड कॉरिडोर की दीवार पर पेंटिंग करने की निर्देश दिए साथ ही यहां बैठने के लिए बैंचो को लगाने, तथा फूल इत्यादि एक जगह डालने के लिए नागरिकों की सुविधाअनुसार
नाडेप पिट बनवाने के निर्देश दिए।