गिरधारीपुरम सड़क चौड़ीकरण के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का महापौर प्रतिनिधि ने जताया आभार, सागर आने किया आमंत्रित

 

सागर

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय से सोमवार को भोपाल में महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भेंट की। पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। माननीय मंत्रीजी के निर्देश के बाद तिली चौराहा- गिरधारीपुरम सड़क का निर्माण 10 की जगह 18 मीटर चौड़ी सड़क के रूप में शुरू होने पर उनका आभार भी जताया। उनके द्वारा इंदौर में 51 लाख पौधे लगवाने की मुहिम को पुण्य कार्य बताते हुए उन्हीं की प्रेरणा से सागर में भी व्यापक स्तर पर पौधरोपण कराने की जानकारी दी। इसके साथ ही खेल परिसर के सामने निर्मित नगर निगम की नई बिल्डिंग का लोकार्पण अपने कर कमलों से करने का आग्रह करते हुए उन्हें सागर आ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, भाजपा नेता राजीव सोनी, शुभम नामदेव, निष्कर्ष दूबे, नमन चौबे आदि मौजूद थे।

Leave a Comment