



सागर.
शहर के विजय टॉकीज वन वे रोड पर उस वक्त जाम लग गया, जब एक ऑटो ड्राइवर बीच रोड पर अपना ऑटो छोड़कर कहीं चला गया। इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ रोड से निकल रहे थे। वे ट्रैफिक जाम में फंस गए। तत्काल गाड़ी से निकलकर उन्होंने आगे जाकर देखा तो वहां एक ऑटो सड़क पर खड़ा हुआ था। जिसे विधायक जैन और अन्य ने धक्का देकर हटाया और ट्रैफिक जाम को क्लियर कराया। उन्होंने राहतगढ़ बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग से आ रहे वाहन चालकों को भी समझाइश दी कि यह वन वे मार्ग है। यहां से केवल विजय टॉकीज से रेलवे क्रॉसिंग की ओर ही वाहन जाते हैं। इसी बीच सड़क पर गिट्टी भी पड़ी हुई थी जिसको लेकर उन्होंने संबंधित को तत्काल यह निर्माण सामग्री हटाने के लिए कहा। साथ ही पुलिस अधिकारियों को फोन लगाकर यहां ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि जाम की स्थिति न बने।