



बीना/ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गोवंश तस्करी रोकने सहित गौरक्षा की विभिन्न मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा है।
इन मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गौ तस्करी को रोकने, पशु हाट बाजारों पर रोक लगाने, पशु एंबुलेंस को मुफ्त करने, गो तस्करी में उपयोग किए गए वाहनों को राजसात करने, पशु बाजारों की रसीद के आधार पर अवैध को परिवहन करने पर पशु क्रूरता अधिनियम व मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही करने, गौ सेवा समितियों को मनरेगा से भुगतान करने, मनरेगा से निर्माणाधीन गौशालाओं को जल्द पूर्ण करने व निराश्रित गौवंशों को गौशाला में शिफ्ट करने जैसी अनेक मांगो को लेकर एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा।
एक ही समय पर हर जगह दिया गया ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील सिरोठिया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा समय-समय पर देशभर में गौ हत्या व गौ तस्करी के विरोध में निरंतर मांग की जाती रही है किंतु प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता। इसके विरोध में पूरे महाकौशल प्रांत में एक ही समय पर प्रत्येक जिले में कलेक्टर व एसडीएम को विश्व परिषद बजरंग दल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। ताकि संगठन की मांगे प्रशासन की दृष्टि में आए और इन पर कार्यवाही हो।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सुनील सिरोठिया, बृजेंद्र दुबे, शुभम पाठक, अनिल साहू, संजय विश्वकर्मा, शुभमकांत तिवारी, रौनक यादव, मुकेश बसाहरी, कृष्णकांत नामदेव, कार्तिक चढ़ार, आशू नामदेव, लोकेंद्र ठाकुर, शशांक कुर्मी, शुभम नामदेव, सुजीत यादव, विक्की यादव सहित बड़ी संख्या में बीना, खुरई से संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।